Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मर्सिडीज बेंज ने पेश किये दो नए मॉडल्स, जानिये कीमत और फीचर्स

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Mon, 21 May 2018 04:47 PM (IST)

    मर्सिडीज बेंज ने भारत में GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट को किया पेश कर दिया है

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने भारत में GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट और GLE43 रेड आर्ट को किया पेश कर दिया है, कीमत की बात करें तो GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट की कीमत 1.02 करोड़ रुपये रखी है तो वही GLE43 रेड आर्ट की कीमत 87.48 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें भारत में एक्स-शो रूम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइये एक नजर डालते हैं इन दोनों कारों के इंज पर...

    GLE43 रेड आर्ट

    इंजन: 3.0 लीटर, V6

    पावर: 367hp@5500-6000rpm

    टॉर्क: 520Nm@2000-4200rpm

    टॉप स्पीड: 250kmph

    0-100 सिर्फ 4.7 सेकंड्स में

    GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट

    इंजन: 3.0 लीटर, V6

    पावर: 390 hp @ 6100

    टॉर्क: 520Nm@ 2000-4200rpm

    टॉप स्पीड: 250kmph

    0-100 सिर्फ 5.7 सेकंड्स में

    इस मौके पर कंपनी के एमडी और CEO रोलैंड फोल्गर ने कहा कि GLE43 रेड आर्ट और GLE43 4 मैटिक कूपे ऑरेंज आर्ट दोनों ही हमारे लिए बेहद ख़ास कारें हैं। ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हमने इनमे फीचर्स को शामिल किया है साथ ही इनमें नए पेंट का इसतेम आल किया इसके अलावा इन्हें डायनामिक स्टाइल दिया गया है। रोलैंड फोल्गर ने यह भी कहा की हम अपने AMG पोर्टपोलियो को मजबूत करना जारी रखेंगे।

    दोनों ही कारों में नया स्टाइल मिलेगा और साथ ही नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे, इनमे 18 इंच के डायनामिक अलॉयव्हील्स दिए गये हैं इसके अलावा सेफ्टी के लिए इन दोनों कारों में अच्छे फीचर्स का सहारा लिए गया है।