Move to Jagran APP

भारत में लॉन्च हुई 85 लाख रुपये की यह बाइक, लेकिन पब्लिक रोड पर चलाना है मना

रेसिंग बाइक के दीवानों के लिए BMW Motorrad ने भारत में अपनी रेसिंग बाइक HP4 RACE को लॉन्च कर दिया है।

By Pramod KumarEdited By: Published: Mon, 23 Jul 2018 12:00 PM (IST)Updated: Mon, 23 Jul 2018 12:00 PM (IST)
भारत में लॉन्च हुई 85 लाख रुपये की यह बाइक, लेकिन पब्लिक रोड पर चलाना है मना

नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। रेसिंग बाइक के दीवानों के लिए BMW Motorrad ने भारत में अपनी रेसिंग बाइक HP4 RACE को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में रेसिंग इंजन दिया गया है जो 215 HP की पावर और 120 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी कीमत 85 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। अगर आप इस दमदार बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको काफी मोटी रकम खर्च करनी होगी।

loksabha election banner

इस बाइक को खास तौर से रेसिंग ट्रैक के लिए बनाया गया है। इसे वजन में हल्का रखने के लिए इसमें कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है। इसके रेसिंग इंजन के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। दमदार इंजन के अलावा इस बाइक में बेहतरीन ब्रेक्स, सस्पेंशन और इलेक्ट्रॉनिक्स दिए गए हैं। रेसिंग बाइक होने के कारण इसमें हेडलैंप, टेललैंप नहीं दिए गए हैं। साथ ही इसमें नंबर प्लेट लगाने के लिए भी जगह नहीं दी गई है।

इस बाइक में Pirelli Diablo Superbike Slick SC2 टायर दिए गए हैं। इसके पहिये कार्बन फाइबर से बने हैं जो इसे हल्का रखने में मदद करते हैं। कार्बन फाइबर के इस्तेमाल की वजह से HP4 RACE का वजन काफी कम हो गया है। इसके स्टैंडर्ड वर्जन का वजन 208 किलोग्राम है, लेकिन रेसिंग एडिशन का वजन घटकर 171 किलोग्राम हो गया है। वजन में हल्की होने की वजह से इसे सुपरबाइक वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस्तेमाल किया जाता है।

यह स्पेशल एडिशन बाइक है और पूरी दुनिया में इसकी सिर्फ 750 यूनिट्स बेची जाएंगी। इस बाइक को खास तौर पर रेसिंग ट्रैक के लिए डिजाइन किया गया है। पब्लिक रोड्स पर इस बाइक को चलाना वैध नहीं है। इसलिए अगर आप यह बाइक खरीदते हैं तो आप सिर्फ रेसिंग ट्रैक पर इसे दौड़ा सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.