क्या होता है रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम? जानें इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में क्यों है जरूरी
इलेक्ट्रिक वाहन न केवल पेट्रोल डीजल की तुलना में काफी कम इंजन पार्ट्स के साथ आते हैं ब्लकि ये कई नई टेक्नोलॉजी से लैस होते हैं। इसी नई टेक्नोलॉजी में एक रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम है। क्या आप जानते हैं कि इसमें क्या खास है।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Regenerative Braking System: इलेक्ट्रिक वाहन का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ रहा है। ये गाड़ियां कई नई तकनीक के साथ आती हैं। इनमें से एक है रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम। इसका इस्तेमाल सभी इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों में किया जाता है।
क्या होता है रीजेनरेटिव ब्रेकिंग ?
सरल शब्दों में कहा जाए तो ये वह टेक्नोलॉजी है जो ऊर्जा को कार चलाने के लिए इस्तेमाल करने योग्य बनाती है। वह उर्जा, जो ब्रेक लगाने के दौरान जनरेट होती है। आपको बता दें इसका इस्तेमाल कार के बैटरी को रिर्चाज करने के लिए किया जाता है। हालांकि पेट्रोल डीजल के ब्रेकिंग के समय भी इसी तरह की एनर्जी जनरेटर होती है लेकिन उन कारों में ये बर्बाद हो जाती है।
रीजेनरेटिव ब्रेकिंग कैसे करता है काम
इस सिस्टम में इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल दो तरह से किया जाता है। पहला जब कार का एक्सलरेटर दबाया जाता है तो कार की मोटर कार को चलाती है। वहीं दूसरा इस्तेमाल इसका तब होता है जब एक्सलरेटर से पैर हटा दिया जाता है तो कार के टायर मोटर को चलाते हैं। ये दो तरह से ऊर्जा जनरेट करने का काम करता है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर एक जनरेटर के रूप में काम करता है। इस बिजली को बैटरी में स्टोर कर दिया जाता है। आपको बता दें कि वाहन निर्माता कंपनिया रिजनरेशन के लिए सिस्टम को अलग-अलग से इस्तेमाल करती है।
रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम कब होता है एक्टिव
ये दो अलग-अलग स्थितियों में एक्टिव होता है। जब ड्राइवर ब्रेक लगाता है और कार धीमी होने लगती है या जब ड्राइवर तेज स्पीड से कार बंद कर देता है तो इन दोनों मामलों में बिजली जनरेट होती है। जिससे बैटरी चार्ज होती है।
क्या है इसका सबसे बड़ा फायदा
इसके सबसे बड़े फायदे में से एक यह है कि इससे इलेक्ट्रिक कार की रेंज बढ़ जाती है। वहीं कार हाइब्रिड हो तो उसका माइलेज बढ़ जाता है। इसका इस्तेमाल कार के रेंज और माइलेज को बढ़ाने के लिए किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।