क्या होता है कारों में A-B-C-D और J सेगमेंट, आसान भाषा में समझिए इनका अंतर
कार निर्माता कंपनी अपने वाहनों को अलग-अलग सेग्मेंट में वर्गीकृत करके बेचती हैं। इनमें ABCD और J सेग्मेंट शामिल हैं। हम आपको इन सभी के बारे में ही बताने जा रहे हैं। कार के सेगमेंट को लेकर अपना कन्फ्यूजन दूर कर लीजिए। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी कारों के आकार और डायमेंशन के हिसाब से इन्हें A,B,C,D और J सेगमेंट में वर्गीकृत करती हैं। क्या आपको इन सभी टर्म के बारे में पता है? अगर जवाब है नहीं, तो आप इस लेख को पढ़ने के बाद कारों के इन सभी सेगमेंट के बारे में जान जाएंगे। साथ ही आपको ये भी पता लग जाएगा कि आप जिस कार के मालिक हैं, वो किस श्रेणी में आती है।
आकार और डायमेंशन के हिसाब से होता है वर्गीकरण
कंपनी जब किसी कार को डिजाइन करती है तो ये ध्यान में रखा जाता है कि इसे किन ग्राहकों के लिए बनाया जाय और इसका आकार और डायमेंशन क्या होना चाहिए। इसलिए ही कारों को A,B,C,D और J सेगमेंट में बांटा गया है। आपको बता दें कि सबसे छोटी कारों को A, वहीं सबसे बड़े आकार की गाड़ियों को J सेगमेंट में शामिल किया जाता है। आइए, आपको अब A से लेकर J सेगमेंट को आसान भाषा में समझाते हैं।
A-सेगमेंट
ये गाड़ियां आकार में छोटी होती हैं और शहरी रास्तों के लिए ठीक होती हैं। इन्हें अच्छी सड़कों पर आसानी से चलाया जा सकता है। A-सेगमेंट की गाड़ियों का इंजन और वजन भी हल्का रखा जाता है। इन्हें एंट्री लेवल मॉडल और कॉम्पैक्ट हैचबैक भी कहा जाता है।
उदाहरण- Maruti Alto 800, Renault Kwid और Hyundai Centro
B-सेगमेंट
इस सेगमेंट की कारों को स्मॉल हैचबैक और प्रीमियम हैचबैक के नाम से जाना जाता है। A-सेगमेंट की गाड़ियों के मुकाबले ये ज्यादा ऊंची और चौड़ी होती हैं। B-सेगमेंट की कार में 4 लोग आसानी से बैठ जाते हैं।
उदाहरण- Maruti Swift, Tata Altoz और Honda jazz
C-सेगमेंट
इस सेगमेंट की कार की लंबाई ज्यादा होती है, लेकिन ये कम ऊंची होती है। A और B सेगमेंट के मुकाबले इसमें बैठने के लिए ज्यादा जगह होती है, कारण है कार की ज्यादा लंबाई। C-सेगमेंट की कारों को सेडान के नाम से भी जाना जाता है।
उदाहरण- Honda City, Hyundai Aura और Tata Tigor
D-सेगमेंट
इस सेगमेंट में मिड साइज फैमली कार और Sedan को शामिल किया जाता है। ये C-सेगमेंट वाली कार के मुकाबले ज्यादा बड़ी और पॉवरफुल होती हैं। श्रेणी में प्रीमियम सेडान कार भी आती हैं।
उदाहरण- BMW 3 Series, Skoda Slavia और Hyundai Elantra
J-सेगमेंट
Cars की इस श्रेणी को मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन कारों को SUV यानी Sports utility vehicle कहा जाता है। ये कारें सभी रास्तों पर चलने में सक्षम होती हैं। इनको भी आकार और डायमेंशन के मुताबिक B, C और D श्रेणी में विभाजित किया जाता है।
उदाहरण- Mahindra Scorpio, Tata Safari और Hyundai Creta
MPV-सेगमेंट
ये बहुउद्देशीय कार होती हैं। इसी वजह से इन्हे MPV यानी Multi Purpose Vehicle कहा जाता है। बड़े परिवार के लिए ये कार सुविधाजनक रहती है। इन कारों की लंबाई और चौड़ाई दोनों ही ठीक-ठाक होती है।
उदाहरण- Toyota Innova, Maruti Ertiga और Kia Carens
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।