Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Fortuner 4X4 SUV और Legender 4X4 से गायब हुआ ये फीचर लेकिन कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

    भारतीय बाजार में 1 अप्रैल 2023 से आरडीई और बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंड लागू होने वाला है। इससे पहले टोयोटा ने Toyota Fortuner 4X4 SUV और Toyota Legender 4X4 SUVs से 11-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम को हटा दिया है। (जागरण फोटो)

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Fri, 24 Mar 2023 05:20 PM (IST)
    Hero Image
    Toyota Fortuner 4X4 SUV और Legender 4X4 से गायब हुआ ये फीचर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। टोयोटा इंडिया ने देश में आने वाले कड़े आरडीई और बीएस6 चरण 2 उत्सर्जन मानदंडों के आने से पहले टोयोटा फॉर्च्यूनर 4X4 और लीजेंडर 4X4 एसयूवी से 11-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम को हटा दिया है। अब 11-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम के जगह पर, टोयोटा फॉर्च्यूनर 4X4 और लीजेंडर 4X4 एसयूवी अब अधिक बुनियादी 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम से लैस होगी। इसके अलावा, डाउनग्रेड किए गए ऑडियो सिस्टम के तहत कीमत में कोई भी बढ़ोतरी नहीं कई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Fortuner 4X4 SUV

    कीमत की बात करें तो Toyota Fortuner 4X4 SUV के 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाले वेरिएंट की कीमत 38.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है। दूसरी ओर, समान ट्रिम स्तर पर बेस्ड ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 41.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है।

    Toyota Legender 4X4 SUVs

    दूसरी ओर, टोयोटा लीजेंडर 4X4  विशेष रूप से 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और टोयोटा एसयूवी के इस संस्करण की कीमत 46.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) है - जो कि फॉर्च्यूनर की तुलना में लगभग 5.32 लाख रुपये अधिक है।इसके अलावा, जापान की वाहन निर्माता कंपनी ने अभी तक इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है कि उसने Toyota Fortuner 4X4 और Legender 4X4 SUVs से 11-स्पीकर वाले JBL ऑडियो सिस्टम को क्यों हटाया।

    इंजन

    Toyota Fortuner और Legender दोनों SUVs में समान 2.8-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, 4-सिलेंडर डीजल इंजन है। इसके अलावा, ये पावरट्रेन  201bhp की पीक पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है ।

    फीचर्स

    Toyota Fortuner 4X4 SUV में फीचर के तौर पर वॉयस कमांड, एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, सराउंड व्यू मॉनिटर, फोल्ड-डाउन रियर-सीट एंटरटेनमेंट मॉनिटर के साथ नौ इंच के मल्टीमीडिया हेड यूनिट अपडेट मिलते हैं।

    वहीं Toyota Legender 4X4 SUVs फीचर्स के मामले में वॉयस कमांड, एंड्रॉयड ऑटो और कारप्ले कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, सराउंड व्यू मॉनिटर, फोल्ड-डाउन रियर-सीट एंटरटेनमेंट मॉनिटर के साथ नौ इंच के मल्टीमीडिया हेड यूनिट अपडेट मिलता है।