Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top 10 Family Cars in India: Triber से लेकर Innova Crysta तक, ये हैं 10 सबसे बेहतर फैमिली कारें

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 05 Apr 2023 09:08 PM (IST)

    Top 10 Family Cars in India हम अपने इस लेख में आपको देश की टॉप-10 फैमिली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी सूची में ​Maruti Suzuki Ertiga/XL6​ से लेकर Renault Triber तक शामिल है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Top 10 Family Cars in India renault triber to innova crysta

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपकी बड़ी फैमली है और आफ चाहते हैं कि एक ऐसी कार खरीद ली जाए जिसमें पूरा परिवार आराम से यात्रा कर सके तो हम आपके लिए कुछ सुझाव लेकर आए हैं। हम अपने इस लेख में आपको देश की टॉप-10 फैमिली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। हमारी सूची में ​Maruti Suzuki Ertiga/XL6​ से लेकर Renault Triber तक शामिल है। आइए आपको इनकी कीमत, सीटिंग कैपेसिटी और प्रमुख विशेषताओं के बारे में बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Triber

    Renault Triber भारत में उपलब्ध सबसे सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है। इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है और इसकी कीमत 6.33 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। अगर आप कम कीमत में अच्छी फैमिली कार तलाश रहें हैं तो आप Renault Triber की ओर रुख कर सकते हैं।

    Kia Carens

    आप Kia Carens को भी अपनी फैमिली के लिए चुन सकते हैं। इसके टॉप वेरिएंट में सनरूफ और प्रीमियम फीचर्स के साथ हाई-एंड केबिन मिलता है। Kia Carens 10.44 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है।

    Maruti Suzuki Grand Vitara

    मारुति की इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है। हाल ही में लॉन्च हुई ये SUV कार 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, डुअल स्लाइडिंग पैन के साथ पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और वायरलेस चार्जिंग जैसे एडवांस फीचर्स के साथ आती है।

    Hyundai Creta

    हुंडई मोटर इंडिया ने हाल ही में 2023 Hyundai Creta को आरडीई इंजन के साथ 10.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया। 2023 Hyundai Creta में मानक के रूप में छह एयरबैग मिलते हैं। ये इस कार को परिवार के लिए एक परफेक्ट कार बनाते हैं।

    Maruti Suzuki Ertiga/XL6

    मारुति की ये कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी में से एक है। इसे 8.49 लाख रुपये शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत खरीदा जा सकता है। वहीं आप इसके 6-सीट कॉन्फ़िगरेशन वाले मॉडल को XL6 के नाम से 11.41 लाख रुपये से 14.67 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत के बीच खरीद सकते हैं।

    Toyota Innova Crysta

    टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। Innova Crysta को भारत की सबसे बेस्ट फैमिली कारों में गिना जाता है।इसकी मिडल रो में कैप्टन सीट दी गई है। इनोवा क्रिस्टा 2.4 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन जोड़ा गया है।

    MG Hector

    एमजी मोटर इंडिया ने हाल ही में 2023 MG Hector को 14.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया। इस SUV में 14 इंच का एचडी पोर्ट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ब्लूटूथ की, रिमोट लॉक / अनलॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Tata Safari

    हाल ही में Tata ने इसे एडवांस रोड सेफ्टी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई बड़े फीचर्स के साथ पेश किया है। अब इसमें ADAS भी मिलता है। बाजार में Tata Safari की कीमत 15.64 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है।

    Mahindra XUV700

    महिंद्रा की ये एक प्रीमियम केबिन और पैनोरमिक सनरूफ के साथ आने वाली कार है। ये सबसे अधिक मांग वाली 7-सीटर SUVs में से एक है। Mahindra XUV700 के 7-सीटर वेरियंट की कीमतें 17.20 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू हो जाती हैं।

    Hyundai Alcazar

    हुंडई की ये 7-सीटर प्रीमियम SUV पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और अन्य हाई-एंड फीचर्स से लैस है। Hyundai Alcazar की कीमत 16.77 लाख रुपये से शुरू होती है और ये 21.13 लाख रुपये तक जाती है (दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं)।

    comedy show banner
    comedy show banner