Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शानदार माइलेज और गजब के फीचर्स के साथ आती हैं ये Sedan Car, देखें आपके लिए कौन सी बेस्ट

    अगर आप अच्छे माइलेज वाली सेडान कार तलाश रहे हैं तो यहां आपके लिए हम कुछ ऐसी गाड़ियां लेकर आए हैं। जिनमें से आप किसी को भी खरीद सकते हैं। यहां बताई गई सभी कारों में शानदार फीचर्स के साथ अच्छा माइलेज मिलता है। लिस्ट में टाटा टिगोर सीएनजी से लेकर मारुति तक की गाड़ी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh SinghUpdated: Sat, 06 Jan 2024 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    शानदार माइलेज के साथ आती हैं ये सेडान कारें

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भले ही लोगों के बीच एसयूवी गाड़ियों का क्रेज है लेकिन सेडान सेगमेंट भी कम नहीं है। इस सेगमेंट में गाड़ी खरीदने वालों की संख्या कम नहीं है। अगर आप भी निकट भविष्य में कोई नई सेडान कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यहां आपके लिए कुछ ऐसी गाड़ियां लेकर आए हैं। जो आपके लिए सही विकल्प साबित हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Tigor CNG

    सेडान कार खरीदने वालों के लिए टाटा टिगोर सीएनजी एक अच्छा विकल्प साबित हो सकती है। इस गाड़ी में 1199cc का 3 सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाता है। यह इंजन 72 बीएचपी की शक्ति और 95 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। गाड़ी 26.4 किमी/प्रतिली का माइलेज देती है। इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होती है।

    • 1199cc इंजन
    • 72 बीएचपी की शक्ति
    • 95 एनएम का टॉर्क
    • 26.4 किमी/प्रतिकिग्रा माइलेज

    Hyundai Aura CNG

    इसकी कीमत 8.23 लाख रुपये की एक्सशोरूम दिल्ली से शुरू होती है। इसमें 1197 सीसी की क्षमता वाला इंजन दिया गया है, यह इंजन 67.72 बीएचपी की अधिकतम शक्ति दे सकता है। यह 22 km/kg का माइलेज देती है। इसमें समान रखने के लिए 402 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

    • 1197cc इंजन
    • 67.72 बीएचपी की शक्ति
    • 95 एनएम का टॉर्क
    • 22 km/kg माइलेज

    ये भी पढ़ें- Agra Gwalior Greenfield Expressway से केवल डेढ़ घंटे में तय होगी आगरा से ग्वालियर की दूरी!

    Maruti Dzire CNG

    मारुति की तरफ से आने वाली ये गाड़ी भी बढ़िया माइलेज की चाहत रखने वालों के लिए सही विकल्प हो सकती है। इसमें जो इंजन दिया जाता है वह 31.12km/kg का माइलेज दे देता है। इसमें 1197 सीसी का इंजन और 55 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है।

    • 1197cc इंजन
    • 76.43 बीएचपी की शक्ति
    • 98.5 एनएम का टॉर्क
    • 31.12 km/kg माइलेज

    ये भी पढ़ें- Ather 450 Apex कल होगा लॉन्च, Warp+ राइडिंग मोड के साथ 450X से होगा इतना अलग; पढ़ें डिटेल