Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई Verna सेडान के फीचर्स से लैस हो सकती है आने वाली Hyundai Creta

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 26 Mar 2023 02:06 PM (IST)

    Upcoming Hyundai Creta कंपनी ने हाल के दिनों में अपडेटेड Verna को लॉन्च किया है। लेकिन अब अनुमान ये लगाया जा रहा है कि आने वाली नई Hyundai Creta के कुछ फीचर्स अपडेटेड Verna के समान्य हो सकते हैं।(जागरण फोटो)

    Hero Image
    नई Verna सेडान के फीचर्स से लैस हो सकती है आने वाली Hyundai Creta

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई ने हाल के दिनों में अपनी नई Verna सेडान के नए जनरेशन का अनावरण किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये है। अपडेटेड Verna पूरी तरह से एक नए सिरे से डिजाइन की गई है। इस कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर काफी दमदार है। इसमें नए डिजाइन के साथ नया इंजन भी है। जिसे टर्बो पेट्रोल इंजन कहा जाता है। नई Hyundai Creta में नई Verna सेडान के इंटीरियर और फीचर्स को अपना सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta

    आपको बता दें, Creta  फेसलिफ्ट को कुछ वैश्विक बाजारों में पहले ही पेश किया जा चुका है। Hyundai नेघोषणा की है कि नई Creta के भारतीय वेरिएंट में कई डिजाइन और इंटीरियर बदलाव करेगा। पहले इसकी अफवाह थी कि ये कार 2023 में लॉन्च होगी लेकिन अब ये कार 2024 में लॉन्च हो सकती है।

    इंजन   

    आउटगोइंग क्रेटा के साथ, लोगों के पास 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन के बीच सेलेक्ट करना का ऑप्शन है। हालांकि, BS6 चरण II उत्सर्जन नियमों को पूरा करने में असमर्थ होने के कारण Hyundai ने 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को बंद कर दिया है। उसकी जगह नई Hyundai Creta में 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जिसे हाल ही में Verna और Alcazar मॉडल में पेश किया गया है। इसका नया इंजन 160 PS और 253Nm का टार्क जनरेट करता है, जो इसे 1.4-लीटर टर्बो यूनिट से अधिक का पावर जनरेट करता है। इसके बाद 1.5 लीटर टर्बो इंजन से लैस नई क्रेटा अपनी कैटगरी में सबसे शक्तिशाली एसयूवी बन जाएगी।

    डिजाइन   

    नई वेरना सेडान के साथ डिजाइन को शेयर करते हुए, आगामी हुंडई क्रेटा के इंटीरियर में एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले सहित एक डुअल डिस्प्ले सेटअप भी मिल सकता है। इसके साथ ही इसमें अब वेंटिलेशन और हीटिंग फंक्शन भी मिल सकता है। नई क्रेटा में Verna   का स्विचेबल क्लाइमेट और इंफोटेनमेंट कंट्रोल भी शामिल हो सकता है, जिसमें टच यूनिट एयर कंडीशनिंग कंट्रोल और इंफोटेनमेंट ऑडियो कंट्रोल दोनों के रूप में काम करेगी।