New Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट कितना दमदार, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल
New Toyota Innova Hycross VX ( O ) जिस वेरिएंट पर ये बेस्ड है उसकी तुलना में इसमें एलईडी फॉग लाइट्स पैनोरमिक सनरूफ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी कई सुविधांए इस कार में मिलती है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस महीने की शुरुआत में ही टोयोटा ने अपनी इनोवा हाई क्रॉस वीएक्स (ओ) वेरिएंट लॉन्च की थी। जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 26.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं। यह मॉडल सात और आठ सीटों वाले कॉन्फ़िगरेशन में पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ मार्केट में उपलब्ध है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस कार की खास बातों को लेकर आए हैं, जो इसे बाकियों से अलग बनाती है। चलिए जानते हैं इस कार से जुड़ी जानकारी।
Toyota Innova Hycross VX(O)
Toyota Innova Hycross VX(O)वेरिएंट को एमपीवी के लाइन-अप में VX वेरिएंट के ऊपर रखा गया है। जिस वेरिएंट पर ये बेस्ड है, उसकी तुलना में इसमें एलईडी फॉग लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और छह एयरबैग जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं।
Toyota Innova Hycross VX(O) फीचर्स
Toyota Innova Hycross VX(O) में ग्रिल के ग्लॉस-ब्लैक फिनिश, व्हील आर्च क्लैडिंग, पावर्ड टेल-गेट, 18-इंच के अलॉय व्हील, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर जैसे फीचर्स नहीं मिलते हैं। इसमें पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, स्लाइड रिटर्न और अवे फंक्शन,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नौ-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, दूसरी और तीसरी पंक्तियों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर, वेंटिलेटर सीट्स, सॉफ्ट-टच फ्रंट डोर ट्रिम्स, इसमें मिलता है।
Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट इंजन और स्पेसिफिकेशन
इनोवा हाई क्रॉस वीएक्स (ओ) वेरिएंट में 2.0 लीटर एनएम का पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है, जिसे एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है। पहले ये 172bhp और 188Nm का टार्क जनरेट करता है। जबकि इलेक्ट्रिक मोटर 11bhp और 206Nm का अतिरिक्त आउटपुट जनरेट करता है। इसमें बिजली विशेष रूप से ई-सीवीटी यूनिट के माध्यम से आगे वाले पहियों में भेजी जाती है। Hycross के सभी वेरिएंट की कीमतों में 75,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
Toyota Innova Hycross VX(O) वेरिएंट की कीमत
भारतीय बाजार में नई टोयोटा इनोवा हाई क्रॉस 7एस की कीमत 26.73 लाख रुपये है, वहीं नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस 8S की कीमत 26.78 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।