Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है Mahindra Thar का नया एंट्री-लेवल 4x4 वेरिएंट

भारतीय बाजार में maruti Suzuki Jimny को टक्कर देने के लिए Mahindra Thar का नया एंट्री-लेवल 4x4 वेरिएंट आने वाला है। जो कुछ समान्य फीचर्स से लैस हो सकती है। महिंद्रा थार ऑफ-रोड पर काम कर रही है। (जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Thu, 30 Mar 2023 11:23 AM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 11:23 AM (IST)
भारतीय बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है Mahindra Thar का नया एंट्री-लेवल 4x4 वेरिएंट
भारतीय बाजार में जल्द दस्तक दे सकता है Mahindra Thar का नया एंट्री-लेवल वेरिएंट

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में नई जनरेशन की महिंद्रा थार को 2020 में लॉन्च किया गया था तब से ये कार ब्रिकी में काफी सफल रही है और वाहन  निर्माता कंपनी अपनी कार को हमेशा दमदार रखने के लिए मॉडल को समय से अपडेट और वेरिएंट रीजिग देती है। आपको बता दें, हाल के दिनों में लॉन्च की गई रियर-व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) वेरिएंट ने इसे और अधिक किफायती बना दिया था, एक लीक आरटीओ के दस्तावेज के अनुसार, थार को जल्द ही एक नया एंट्री-लेवल 4x4 वेरिएंट मिल सकता है इसके साथ ही आने वाली मारुति सुजुकी जिम्नी को भी ये टक्कर दे सकती है।

loksabha election banner

Mahindra Thar इंजन

लीक हुए दस्तावेज से ये पता चलता है कि महिंद्रा थार ऑफ-रोड पर एक नया प्रवेश 4x4 ऑप्शन को तैयार कर रही है। थार एएक्स एसी 4x4 ट्रिम 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन के साथ आ सकती है, केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ। 1.5-लीटर डीजल इंजन थार RWD ट्रिम्स के साथ आ सकती है।

Mahindra Thar कीमत

कीमत की बात करें तो Mahindra Thar 4x4  AX AC अन्य 4x4 वेरिएंट की तुलना में कुछ हजार रुपये सस्ती हो सकती है। बेस ट्रिम होने के कारण, Mahindra Thar AX AC MT कुछ सुविधाओं और फीचर्स में कम रहेगी। हालांकि 4x4 वेरिएंट लाइनअप के बेस प्राइस को कुछ हजार कम करते हुए यह कुछ सामान्य फीचर्स को बरकरार रख सकती है।  वर्तमान में, थार 4x4 रेंज 13.59 लाख से शुरू होकर 16.49 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तक जाती है।

maruti suzuki jimny

महिंद्रा की ये कार आने वाली मारुति सुजुकी की जिम्नी को टक्कर देगी। पांच डोर के साथ, ये काफी किफायती होगी और इसमें काफी कुछ नया देखने को मिल सकता है। वेरिएंट के आधार पर जिम्नी की कीमत 9.5-13 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है।

Mahindra Thar 4x4 बेस ट्रिम

मारुति सुजुकी जिम्नी में थार की स्ट्रीट प्रजेंस की कमी है। इसमें यही कारण है कि थार आरडब्ल्यूडी लाइफस्टाइल खरीदारों के लिए बहुत मायने रखती है। आपको बता दें,  नई थार 4x4 बेस ट्रिम के कुछ दिनों में आने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.