Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda City और Maruti Suzuki Ciaz से कितनी अलग है Hyundai Verna, चेक करें सभी खूबियां

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sun, 12 Feb 2023 03:38 PM (IST)

    Hyundai Verna Honda City Maruti Suzuki Ciaz Skoda Slavia और Volkswagen Virtus सेडान सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय कारें है। हर गाड़ी की अपनी खामियां हैं। खरीदने से पहले आपके लिए सभी चीजें चेक करना जरूरी है। चलिए देखते हैं कौन कितना दमदार है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Hyundai Verna अपने सेगमेंट की बाकी गाड़ियों से कितनी है अलग?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। स्कोडा और वोक्सवैगन के नए लॉन्च के बावजूद हाल के दिनों में मध्यम आकार की सेडान सेगमेंट की ब्रिकी में काफी गिरावट देखी गई है। इस सेगमेंट में तीन सबसे लोकप्रिय कारें है- वेरना, सिटी और सियाज। आज हम आपके लिए Hyundai Verna, Honda City, Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Slavia, और Volkswagen Virtus के बीच तुलना लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात करें तो Verna की लंबाई 4440 mm, चौड़ाई 1729 mm, व्हीलबेस 2600 mm, हाईट 1475 mm, इसकी इंजन क्षमता 45 लीटर की है। व्हील साइज 16 इंच और बूट स्पेस 480 लीटर का मिलता है। अब बात करें Maruti Suzuki Ciaz की करें तो इसकी लंबाई 4490 mm, चौड़ाई 1730 mm, व्हीलबेस 2650 mm, हाईट 1485 mm , इसकी इंजन क्षमता 43 लीटर है, व्हील साइज 16 इंच और बूट स्पेस 510 लीटर है। Honda City की लंबाई 4549 mm, चौड़ाई  1748 mm, व्हीलबेस 2600 mm, हाईट 1489 mm, इसकी इंजन क्षमता 40 लीटर की है। व्हील साइज 16 इंच और बूट स्पेस 506 लीटर का मिलता है।

    Volkswagen Virtus  की लंबाई  4561 mm, चौड़ाई 1752 mm, व्हीलबेस 2651 mm, हाईट 1507 mm, इसकी इंजन क्षमता 45 लीटर की है। व्हील साइज 16 इंच और बूट स्पेस 521 लीटर का मिलता है।Skoda Slavia की लंबाई   4541 mm, चौड़ाई 1752 mm, व्हीलबेस   2651 mm, हाईट 1507 mm, इसकी इंजन क्षमता 45 लीटर की है। व्हील साइज 16 इंच और बूट स्पेस 521 लीटर का मिलता है।

    इंजन

    Hyundai Verna में 1.0 लीटर की पेट्रोल क्षमता मिलती है। जो 118bhp की पावर और 172Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें MT/CVT/DCT का गियर बॉक्स मिलता है। ये माइलेज 19.2 का देती है।  Maruti Suzuki Ciaz में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 113 bhp की पावर और 144 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें MT/AT का गियर बॉक्स मिलता है। ये माइलेज 18.4 का देती है।

    Honda City में 1.5 लीटर की पेट्रोल क्षमता मिलती है। जो 119bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें MT/CVT का गियरबाक्स मिलता है। ये माइलेज 18.4 का देती है।

    Volkswagen Virtus में  1.0L , 1.5L लीटर की पेट्रोल क्षमता मिलती है। जो 114bhp, 148bhp की पावर और 178Nm, 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें MT/AT/DSG का गियर बॉक्स मिलता है। ये माइलेज 19.4, 18.7 का देती है।Skoda Slavia में 1.0L, 1.5L  लीटर की पेट्रोल क्षमता मिलती है। जो 114bhp, 148 bhp  की पावर और 178Nm, 250 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें MT/AT/DSG का गियरबाक्स मिलता है। ये माइलेज 19.4, 18.7 का देती है।

    फीचर्स

    सभी कारों में एबीएस के साथ ईबीडी, मल्टीपल एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा और सेंसर, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स आदि जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं। हालाँकि, Ciaz में केवल दोहरे एयरबैग मिलते हैं, जबकि  सभी दूसरे वाहनों के उच्च ट्रिम्स में ड्राइवर और यात्री एयरबैग के साथ साइड और कर्टेन एयरबैग होते हैं।

    ये भी पढ़ें-

    Sachin Tendulkar ने की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार की सवारी, Anand Mahindra ने कहा- मास्टर ब्लास्टर ऑन व्हील्स

    FIA Formula E World Championship: 'नाटू नाटू' गाने पर आनंद महिंद्रा ने लगाए राम चरण के साथ ठुमके