Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसे चुनें अपनी कार के लिए Best Tyre, बढ़ जाएगा गाड़ी का परफारमेंस

    By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth Priyadarshi
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 08:45 PM (IST)

    अच्छी कार होने के साथ-साथ उनमें उतने ही अच्छे Tyres का प्रयोग होना भी जरूरी है। क्या आपको पता है कि आप अपनी कार में जिन Tyres का उपयोग कर रहे हैं वो कितने सही हैं? जानने के लिए पढ़िए ये लेख। ( फाइल फोटो)

    Hero Image
    These are the best tyre options for your car

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। अगर आप कार मालिक हैं तो जाहिर-सी बात है आपको अपने वाहन के लिए Tyres खरीदने पड़ते होंगे। क्या आपको पता है कि कार की परिस्थितियां बदलने के साथ-साथ कार में Tyres भी बदलने की जरूरत होती है। अगर हम ऐसा करते हैं तो कार की परफॉरमेंस और माइलेज दोनों ही बेहतर रहती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज इस लेख में आपको बताएंगे कि आप अपनी कार में अलग-अलग क्लाइमेट के मुताबिक बाजार में उपलब्ध विभिन्न टायर्स का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

    हम कार तो चलाते हैं, लेकिन ये भूल जाते हैं जिस परिस्थिति में उसे ड्राइव किया जा रहा है, वहां किस तरह के Tyres की जरूरत है। कंपनियां अलग-अलग उपयोग के हिसाब से अपने ग्राहकों के लिए Tyres डिजाइन करती हैं। ऐसे में बहुत जरूरी है कि हम आपनी कार के लिए वही टायर चुने जो उसके लिए परफेक्ट है। उदाहरण के लिए अगर आप कार को अच्छी सड़क पर चला रहे हैं तो उसमें off road tyre का उपयोग करना मूर्खता होगी। आप ऐसा करेंगे तो कार के इंजन पर ज्यादा लोड पड़ेगा। 

    इसके परिणामस्वरूप माइलेज तो कम होगा ही, साथ ही इंजन के अनफिट होने का खतरा बढ़ जाएगा। 

    All Season Tyres

    ये Tyres सबसे ज्यादा उपयोगी साबित होते हैं। इन्हें इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि हर मौसम में कार की परफारमेंस लगभग एक जैसी ही रहे। अगर आप ऐसी जगह रहते हैं, जहां सारे मौसमों का असर सामान्य रहता है तो आप इन्हें अपनी कार में उपयोग कर सकते हैं।

    Winter Tyres

    इन Tyres को खासकर सर्दी भरे क्लाइेट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है। इनका उपयोग आप बर्फीले इलाकों या फिर 7 डिग्री से कम तापमान वाली जगह पर कर सकते हैं। Winter Tyres को नेचुरल रबर की मदद से बनाया जाता है जो कि टायर को इतने ठंडे तापमान में भी फ्लेक्सिबल बनाए रखती है।

    Summer Tyres

    मानक के अनुसार, ये Tyres 7 डिग्री ये उससे अधिक तापमान वाली जगह पर उपयोग में लिए जाते हैं। इन्हें special soft compound से बनाया जाता है। ये Tyres गर्मी में सूखे रोड और हल्की गीली सड़क पर अच्छी ग्रिप बनाए रखते हैं।

    Off Road/Mud Tyres

    इन Tyres को विशेषकर उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए बनाया जाता है। Off Road Tyres की गोटियां सामान्य Tyres की तुलना में बड़ी और गहरी होती हैं जोकि कीचड़, रेत और गड्डों में मददगार साबित होती हैं। ध्यान रखें कि ये टायर अच्छी सड़क पर चलाने के लिए एकदम नहीं बनते हैं।

    Temporary Tyres

    अमूमन कारो में इन्हे Stepney या फिर Spare Tyre के रूप में प्रयाग किया जाता है। इन्हे इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि पंचर या टायर खराब होने की स्थिति थोड़ी दूरी तय करने के लिए उपयोग हो सकें। प्राइमरी टायर की तुलना में ये छोटे और कम शक्तिशाली होते हैं।

    ये विकल्फ भी हैं मौजूद

    उपर्युक्त टायर विकल्प आम लोगों के लिए हैं। इसके इतर भी Tyre Company कुछ विशेष टायरों का उत्पादन करती हैं। इनमें Touring Tyres,Sports Tyres,High Speed Tyres,All Terrain Tyres और Stock Tyres शामिल हैं। ये Tyres विशेष परिस्थिति में उपयोग किए जाते हैं।