Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    18 वर्ष से कम वाले भी भर सकेंगे रफ्तार, नहीं कटेगा चालान, पढ़ें पूरी खबर

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Sat, 14 May 2022 07:12 AM (IST)

    भारत में कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप बिना रजिस्ट्रेशन/लाइसेंस के भी चला सकते हैं। यदि आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 25 kmph और पावर आउटपुट 250Ws से कम है तो आप इसे भारत में बिना लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन भी चला सकते हैं।

    Hero Image
    लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की लिस्ट, टॉप स्पीड 25 किमी.

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपको रोजाना 20-30 किलोमीटर तक का सफर तय करना हो तो आप भारतीय बाजार में उपलब्ध लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स खरीद सकते हैं। इसको चलाते समय आपको न तो हेलमेट की जरूर पड़ती है और न ही आपको कोई लाइसेंस की। अगर आप भी खरीदना चाहते हैं कोई ऐसी स्कूटर तो, नीचे दिए गए 3 स्कूटरों की लिस्ट को पढ़ सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Electric Flash E2

    हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैस ई-2 एक लो स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर्स है, जिसे आप लाइसेंस के बिना कही भी चला सकते हैं। यह स्कूटर देखने में अन्य स्कूटरों से थोड़ा अलग है। स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। वहीं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 65 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। बैटरी पैक और वारंटी की बात करें तो इसमें 250W का मोटर लगाया गया है जोकि 48 वोल्ट 28 Ah लिथियम आयन बैटरी द्वारा संचालित होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 5 साल की वारंटी भी है।

    Ampere Reo Elite

    लो स्पीड स्कूटरों में अच्छे फीचर्स देने के मामले में से Ampere Reo Elite एक है, जिसमें फीचर्स के तौर पर USB चार्जिंग, LED हैडलाइट, टेललाइट, Digital instrument डैशबोर्ड लगाया गया है। इसमें 250W का aBLDC हब मोटर लगाया गया है। वहीं स्पीड की बात करें तो, इसकी भी मैक्सिमम स्पीड 25 किमी प्रति घंटे है। यह ई-स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किमी की रेंज देती है।

    Okinawa Lite

    Okinawa Lite में 250- वॉट BLDC इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है, जो 1.25 kW लिथियम आयन बैटरी से लैस है। इसकी टॉप स्पीड 25kmph है । साथ ही स्कूटर में All - LED हेडलाइट, All - Digital instrument Cluster, LED Tail-Lamp और LED indicators लगाए गए हैं। रेंज की बात करें तो, यह 4-5 घंटे तक फुल चार्ज करने पर 60 km तक चलता है। ओकिनावा इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर इस समय भारतीय ईवी बाजार में एक ब्रांड बन कर उभरा है।