Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Volkswagen Tiguan की पहली झलक आई सामने, इन बदलावों के साथ पेश की जा सकती है ये SUV

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 07:39 PM (IST)

    नई-जनरेशन टिगुआन का आकार बिक्री पर मौजूदा मॉडल के समान है हालांकि इसमें बूट स्पेस को 33 लीटर बढ़ाया जाएगा। अपडेटेड बंपर के साथ-साथ अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन होगा। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    First glimpse of 2024 Volkswagen Tiguan surfaced see details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Volkswagen पुष्टी की है कि वो वर्तमान में Tiguan ते लिए एक जनरेशन अपडेट पर काम कर रहा है, जो अगले साल तक भारतीय बाजार में आ सकती है। जबकि तीसरी जनरेशन की  Tiguan को पहले भी कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी ने अपने आने वाले नए मॉडल को लेकर अधिक जानकारी नहीं दी है। वोक्सवैगन ने खुलासा किया है कि 2024 टिगुआन मॉड्यूलर एमक्यूबी ईवो प्लेटफार्म की एक नई जनरेशन पर बेस्ड होगी। मॉड्यूलर ट्रांसवर्स मैट्रिक्स प्लेटफॉर्म काफी किफायती होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमक्यूबी ईवो प्लेटफॉर्म वोक्सवैगन के लिए टर्बो डीजल इंजन पर बेस्ड होगी

    इसके अलावा, एमक्यूबी ईवो प्लेटफॉर्म वोक्सवैगन के लिए टर्बोडीजल इंजन (टीडीआई), टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (टीएसआई), माइल्ड हाइब्रिड टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन (ईटीएसआई) और प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम (ईहाइब्रिड) जैसे कई पावरट्रेन के साथ आ सकती है। VW का दावा है कि PHEV (प्लग-इन हाइब्रिड) मॉडल की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज को बढ़ाकर लगभग 100 किमी कर दिया गया है। इसके अलावा, ई-हाइब्रिड वर्जन में एसी चार्जिंग तेज है, जबकि पहली बार मानक के तौर पर डीसी चार्जिंग भी संभव होगी।

    नई दमदार फीचर्स से होगी लैस

    नई-जीन टिगुआन के साथ पेश की जाने वाली सुविधाओं में एचडी मैट्रिक्स हेडलाइट्स, एक विशाल 15-इंच फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, न्यूमैटिक फोर-वे लम्बर सपोर्ट एडजस्टमेंट के साथ ऑप्शनल एर्गोएक्टिव फ्रंट सीट्स, न्यूमैटिक 10 शामिल होगा। चेंबर प्रेशर पॉइंट मसाज फंक्शन बैकरेस्ट में और भी बहुत कुछ मिलता है।

    मौजूदा मॉडल के समान है

    नई-जनरेशन टिगुआन का आकार बिक्री पर मौजूदा मॉडल के समान है, हालांकि, इसमें बूट स्पेस को 33 लीटर बढ़ाया जाएगा। बाहर की तरफ डिजाइन में बदलाव में स्लिमर हेडलैंप शामिल होंगे, जो एक चौड़े वाले एलईडी, नई टेल लाइट्स, अपडेटेड बंपर के साथ-साथ अलॉय व्हील्स के लिए एक नया डिजाइन होगा।