2023 Honda City पहले के मॉडल से कितनी होगी खास? इंजन से लेकर लुक तक क्या होंगे बदलाव
2023 Honda City के अपडेटेड मॉडल में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड हो सकते हैं। मौजूदा मॉडल के मुकाबले हल्का कॉस्मेटिक अपडेट मिलेगा। इसके एक्सटीरियर को काफी बोल्ड लुक दिया गया है। चलिए आपको बताते हैं इसमें और क्या कुछ खास मिल सकता है।(जागरण फोटो)
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। 2023 Honda City को कई बार भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वहीं अपडेटेड सिटी सेडान की तस्वीरें अधिकारिक वेबसाइट के जरिए लीक हुई हैं। जैसा की तस्वीरों में देखा जा सकता है, कि अपडेटेड मॉडल में कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड हो सकते हैं। भारतीय बाजार में होंडा सिटी की ब्रिकी काफी अधिक होती है और इसका बाजार में अच्छा खासा योगदान है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुकाबले चुनिंदा होंडा डीलर्स ने मुंबई में आने वाली फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग ओपन कर दी है।
एक्सटीरियर
इस कार के एक्सटीरियर की बात करें तो अपडेटेड मॉडल को मौजूदा मॉडल के मुकाबले हल्का कॉस्मेटिक अपडेट मिलेगा। इसके एक्सटीरियर को काफी बोल्ड लुक दिया गया है। जो हेडलैम्प्स के बीच एक बोल्ड क्रोम स्लैट दिखाता है। कार के साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसे मौजूदा मॉडल के बराबर रखा है। हालांकि, इसे नया लुक अपडेट देने के लिए ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स का एक नया सेट मिलता है। पिछले हिस्से की बात करें तो बंपर पर रिफ्लेक्टर के साथ एक ट्वीक्ड डिफ्यूज़र है।
इंटीरियर
वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार के इंटीरियर को मौजूदा स्टाइलिंग तत्वों को मौजूदा मॉडल से बरकरार रखा है। 2023 सिटी में Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। इसके अलावा और प्रीमियम एहसास के लिए इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, कंट्रोल्स के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील और एंबियंट लाइट्स भी मिल सकते हैं।
इंजन
कार के इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। जो 6600rpm पर 119bhp और 4,300rpm पर 145Nm का टार्क जनरेट करता है। इसका इंजन मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगा। एक 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट को ईएचईवी वेरिएंट से हाइब्रिड इंजन भी मिल सकता है। जिसमें 26.5 किमी प्रति लीटर की ईंधन क्षमता हो सकती है। लॉन्च होने के बाद भारतीय बाजार में इस कार की टक्कर Volkswagen Virtus, Skoda Slavia, Maruti Suzuki Ciaz और बिल्कुल नई Hyundai Verna से होगी।
ये भी पढ़ें-