TVS Orbiter Video Review: 158km की रेंज समेत क्रूज कंट्रोल फीचर्स से लैस, कैसा है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर
TVS Orbiter Video Review टीवीएस ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter 2025 को लॉन्च किया है जिसकी कीमत ₹1 लाख से कम है। यह स्कूटर 158 किलोमीटर की IDC रेंज और 3.1 kWh की बैटरी के साथ आता है। इसमें 14-इंच का फ्रंट व्हील क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स हैं। 34-लीटर के अंडरसीट स्टोरेज और LED लाइटिंग भी इसमें दी गई है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। टीवीएस ने अपनी नवीनतम इलेक्ट्रिक स्कूटर, TVS Orbiter 2025 के साथ बाजार में धूम मचा दी है। इसकी कीमत ₹1 लाख से कम है और यह अपनी 158 किलोमीटर की प्रभावशाली IDC रेंज और 3.1 kWh की बैटरी के साथ शहरी आवागमन के लिए एक बेहतर ऑप्शन के साथ ऑफर की जा रही है। यह अपने सेगमेंट में कई ऐसे फीचर्स लेकर आई है जो पहली बार देखने को मिले हैं, जो 14-इंच का फ्रंट व्हील, क्रूज कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट फीचर्स है। इसमें 34-लीटर के अंडरसीट स्टोरेज, LED लाइटिंग और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सीधे तौर पर Ola S1X और Vida V2X जैसी गाड़ियों को टक्कर देगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में जागरण हाईटेक टीम को चलाकर परखने का मौका मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।