Move to Jagran APP

Nexon EV Max Dark Edition First Look Review: डॉर्क एडिशन बनेगा EV max की टॉप वेरिएंट, क्या मिलेगा नया?

केबिन के अंदर काफी कुछ आपको नया देखने को मिलेगा। इस टॉप मॉडल में अब वायरलेस चार्जिंग जैसी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे वहीं पूरे इंटीरियर को ऑल ब्लैक ट्रिटमेंट दिया गया है। जिस बड़े बदलाव की बात की जा रही है वो है इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Mon, 17 Apr 2023 02:44 PM (IST)Updated: Mon, 17 Apr 2023 02:44 PM (IST)
Nexon EV Max Dark Edition First Look Review: डॉर्क एडिशन बनेगा EV max की टॉप वेरिएंट, क्या मिलेगा नया?
आसान प्वांइट्स में समझें इस डॉर्क एडिशन में क्या मिलेगा नया?

नई दिल्ली, अतुल यादव। Tata ने आज Nexon EV Max Dark edition को लॉन्च किया है, जो मैक्स की टॉप वेरिएंट पर पर अपनी पॉजिशन लेगी। टाटा Nexon EV Max Dark edition में कई बदलाव किए गए हैं, वहीं केबिन के अंदर भी एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा जो इसे और भी खास बनाता है। आइये जानते हैं Nexon EV Max Dark edition अन्य वेरिएंट की तुलना में कितनी अलग? इस टॉप मॉडल को कुल 2 वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें XZ+ LUX and XZ+ LUX (7.2kwh Ac Charger) शामिल है।

loksabha election banner

एक्सटीरियर में क्या कुछ मिलेगा नया?

लुक और डिजाइन के मामले में ईवी मैक्स आपको अन्य वेरिएंट की तरह ही दिखेगी। इसकी साइज, डिजाइन और इंजन भी पहले जैसी है। जो एक बड़ा बदलवा है वो है इसका डॉर्क थीम, जिसके तहत ये कार दिखने में आपको ऑल ब्लैक नजर आएगी। एक्सटीरियर के वेस्टलाइन में अब आपको ब्लैक कलर देखने को मिलेगा, जो अन्य वेरिएंट में नीले कलर का आता है। साइड में आप हैशटैग डॉर्क का बैजिंग भी देख सकते हैं। वहीं रियर बैजिंग भी आपको ऑल ब्लैक में मिलेगी। चारों टायरों की साइज भी पहले जैसी है, लेकिन इसकी डिजाइन को चारकोल ग्रे कलर में चेंज कर दिया है, जो इसके लुक को और भी प्रीमियम बनाती हैं।

केबिन में मिलेंगे ये चेंजेज

केबिन के अंदर काफी कुछ आपको नया देखने को मिलेगा। इस टॉप मॉडल में अब वायरलेस चार्जिंग जैसी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे, वहीं पूरे इंटीरियर को ऑल ब्लैक ट्रिटमेंट दिया गया है। जिस बड़े बदलाव की बात की जा रही है वो है इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम। इस डॉर्क एडिशन में अब आपको 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो निचले वेरिएंट में केवल 7 इंच का है। ये इंफोटेनमेंट सिस्टम चलाने में काफी स्मूथ है। इसके अलावा, इंटीरियर सीट पर आपको हैशटैग डॉर्क लिखा हुआ मिल जाएगा और स्टेयरिंग पर ब्लू कलर के स्ट्रिचेज भी दिखेंगे, जो टाटा की ईवी थीम पर बेस्ड है।

एडवांस वाइस कमांड एसिस्ट

Nexon EV Max Dark edition में जो इंफोटेनमेंट दिया गया है, वो कुल 6 क्षेत्रिय भाषाओं के कमांड को सुनता है। हर एक क्षेत्रिय भाषाओं के कुल 180 से अधिक कमांड सुनने में ये वायस कमांड एसिस्ट सक्षम है। इसके रियर में एचडी कैमरा दिया गया है, जिससे पार्किंग के दौरान काफी सहायता मिलते है।

वाई-फाई के जरिए ले सकते हैं म्यूजिक का आनंद

इसके अन्य वेरिएंट में एप्पल कार प्ले, Android ऑटो प्ले को चालू करने के लिए वायर का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन इस डॉर्क एडिशन में आप वाई-फाई के जरिए सीधे कनेक्ट कर सकते हैं और म्यूजिक का आनंद उठा सकते हैं।

Nexon EV Max Dark Edition केवल XZ+ Lux के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा, 7.2 kW AC वॉल चार्जर के भी ऑप्शन मिलेंगे। नेक्सॉन में 40.5 kWh बैटरी पैक लगा हुआ है, जो सिंगल चार्ज पर 453 की रेंज देने में सक्षम है।

इस इलेक्ट्रिक कार में डीसी फास्ट चार्जिंग भी सपोर्ट करता है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड हैं- इको, सिटी और स्पोर्ट्स और चार मल्टी-मोड रीजेन मोड शामिल है। इलेक्ट्रिक मोटर 141 बीएचपी और 250 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

Nexon EV Max Dark edition कीमतें

XZ+ Lux- 19.04 लाख एक्स-शोरूम भारत

XZ+ Lux 7.2 kW AC वॉल चार्जर - 19.54 लाख रुपये एक्स शोरूम भारत


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.