Mercedes-AMG CLE 53 Coupe Video Review: शानदार स्पीड और परफॉर्मेंस का बेहतरीन कॉम्बीनेशन, देखें वीडियो
Mercedes-AMG CLE 53 Coupe Video Review जर्मनी की परफॉर्मेंस कार निर्माता मर्सिडीज ने भारत में नई मर्सिडीज-AMG CLE53 लॉन्च की है। 1.35 करोड़ रुपये की यह 2-डोर 4-सीटर कूपे शानदार स्पीड के लिए जानी जाती है। इसमें 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन है जो 450HP की पावर देता है। यह कार 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जर्मनी की मशहूर परफॉर्मेंस कार निर्माता Mercedes ने भारत में अपनी नई कार Mercedes-AMG CLE53 को लॉन्च किया है । इसकी कीमत 1.35 करोड़ रुपये है। यह एक 2-डोर, 4-सीटर कूपे है जो अपनी शानदार स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है । इसमें 3.0-लीटर का 6-सिलेंडर इंजन है जो 450HP की पावर और 560 NM का टॉर्क पैदा करता है । यह कार सिर्फ 4.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 270 किमी/घंटा है। हाल ही में इस कार को जागरण ऑटो हाईटेक टीम को चलाकर देखने और यह जानने का मौका मिला कि यह अपने ग्राहकों को क्या खास पेशकश करती है।
Mercedes-AMG CLE53 का वीडियो रिव्यू देखिए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।