Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris First Look Video Review: वीडियो में देखें मारुति की नई SUV विक्टोरिस की पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:55 PM (IST)

    Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइड SUV Victoris को पेश किया है। यह हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी बेहतरीन सेफ्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है। विक्टोरिस में पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड ऑल ग्रिप सेलेक्ट (4x4) और S-CNG जैसे इंजन विकल्प मिलते हैं। यह मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है। इस SUV के फर्स्ट लुक वीडियो में इसके बारे में विस्तार से जानें।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Victoris नई मिड-साइड SUV भारत में पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइड SUV Victoris को पेश किया है। कंपनी इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आई है। इसमें हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बेहतरीन सेफ्टी, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और रोमांचक परफॉर्मेंस के शानदार कॉम्बीनेशन दिया गया है। इसमें आपके लिए पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड, ऑल ग्रिप सेलेक्ट (4x4) और S-CNG तकनीक जैसे कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, यह मारुति की पहली कार है, जिसमें लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है। इसके बारे में वीडियो के जरिए विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris के फर्स्ट लुक का वीडियो देखिएं

    comedy show banner
    comedy show banner