Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KTM Duke 160 Video Review: कैसी है नई केटीएम ड्यूक 160, देखें वीडियो

    नई KTM Duke 160 जो Yamaha R15 को टक्कर देने आई है में 160cc का इंजन है जो 19 bhp पावर देता है। जागरण हाईटेक ने इस बाइक को चलाकर परखा और पाया कि यह 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है। हीटिंग कम करने के लिए इसमें बड़ा रेडिएटर है। इसके अलावा इसमें बड़ा डिस्क रोटर और स्विचेबल एबीएस जैसे फीचर्स भी हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:36 PM (IST)
    Hero Image
    KTM Duke 160 का वीडियो रिव्यू देखिएं।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। नई KTM Duke 160 को हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह बाइक 150cc से 200cc सेगमेंट में Yamaha R15 को कड़ी टक्कर देने आई है, जो 2007 से इस सेगमेंट की चैंपियन रही है। KTM Duke 160 का मुख्य आकर्षण इसका 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है, जो 19 bhp की पावर और 15.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पावर के मामले में R15 से आगे है। हाल ही में जागरण हाईटेक को इस बाइक को चलाने का मौका मिला। जिसमें हमने इस हर तरह की पहलू पर परखा। इस वीडियो में, हम जानेंगे कि यह बाइक प्रदर्शन में कैसी है, खासकर इसके एक्सेलेरेशन को लेकर। KTM ने अभी 0-100 किमी/घंटा का समय नहीं बताया है, लेकिन 0-60 किमी/घंटा की रफ्तार यह सिर्फ 4.5 सेकंड में पकड़ लेती है। इस बाइक में हीटिंग की समस्या को कम करने के लिए एक 49% बड़ा रेडिएटर दिया गया है। इसके अलावा, इसमें 320 मिमी का बड़ा डिस्क रोटर, रेडियली माउंटेड डिस्क कैलिपर्स, और सुपर मोड के साथ स्विचेबल एबीएस जैसे उन्नत फीचर्स भी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई KTM Duke 160 की रिव्यू वीडियो देखिएं