Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Hero Glamour X Video Review: जानें कैसी है भारत की सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बाइक, देखें वीडियो

    2025 Hero Glamour X Video Review नई ग्लैमर को भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। यह भारत की सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बाइक है और 125cc सेगमेंट में पहली है। इसमें तीन राइड मोड LED लाइटिंग USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और डिजिटल LCD क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं। जागरण हाई-टेक टीम ने इसे चलाकर देखा और इसका वीडियो रिव्यू किया है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 22 Aug 2025 02:37 PM (IST)
    Hero Image
    2025 Hero Glamour X 125 का वीडियो रिव्यू।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। 2025 Hero Glamour X 125 को भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च किया गया है। यह लॉन्च होते ही भारत की सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बाइक बन गई है। वहीं, यह क्रूज कंट्रोल के साथ आने वाली 125cc सेगमेंट की पहली बाइक है। इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें इसमें तीन राइड मोड दिया गया है, जो Eco, Road, और Power है। इसके साथ ही फुल LED लाइटिंग, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, और फुली डिजिटल LCD क्लस्टर के साथ 60+ फंक्शन्स जैसे टैर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट्स, गियर इंडिकेटर, फ्यूल एफिशिएंसी डेटा, रेंज टू एम्प्टी, ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। हाल ही में इस बाइक को हमारी जागरण हाई-टेक की टीम को चलाने का मौका मिला। चलाने में यह मोटरसाइकिल कैसी है। वीडियो में देखा जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Hero Glamour X 125 का वीडियो रिव्यू देखें