कब करवाना चाहिए बाइक का Air filter चेंज? जानें घर पर साफ करने का आसान तरीका
बाइक में लगा हुआ एयर फिल्टर का नियमित देखभाल करने से न सिर्फ मोटरसाइकिल की उम्र बढ़ती है बल्कि आपका पैसा भी बचता है। इसके खराब होने पर इंजन की परफॉर्मेंस गिरने के साथ ही माइलेज भी गिरने लगता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बाइक के एयर फिल्टर को बदलने का सही समय और इसे घर पर साफ करने का तरीका बता रहे हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। किसी भी बाइक का एयर फिल्टर इंजन के लिए फेफड़ों की तरह काम करता है। यह हवा से धूल, गंदगी और छोटे कणों को इंजन तक पहुंचने से रोकने का काम करता है। अगर एयर फिल्टर गंदा हो जाए तो उसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है। इसके साथ ही इंजन पर खराबी भी आ सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि बाइक के एयर फिल्टर को कब बदलना चाहिए और इसे आप घर पर कैसे साफ कर सकते हैं।
कब बदलना चाहिए एअर फिल्टर?
- जब मौसम बदलता है चाहे वो सर्दी हो या फिर गर्मी दोनों समय ही बाइक के एयर फिल्टर को बदल देना चाहिए।
- अगर आपकी बाइक पहले के मुतबाकि कम परफॉर्मेंस दे रही है, जैसे कि इंजन का पावर कम जनरेट करना, माइलेज कम देना।
- बाइक के एय़र फिल्टर को हर 5000 से 7000 किलोमीटर में एक बार चेक और बदलवाना चाहिए। इससे न केवल इंजन अच्छा परफॉर्मेंस देगी बल्कि माइलेज भी बेहतर मिलेगा।
घर पर एयर फिल्टर कैसे साफ करें?
- अगर एयर फिल्टर अभी बदलने की जरूरत नहीं है, तो आप इसे घर पर ही साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसका स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया के बारे में-
- सबसे पहले आपको बाइक की सर्विस मैनुअल को देखकर एयर फिल्टर की लोकेशन को ढूंढना होगा। आमतौर पर यह सीट के नीचे या साइड पैनल में होता है। स्क्रू ड्राइवर की मदद से एयर फिल्टर बॉक्स खोलें और बाहर निकालें।
- एयर फिल्टर को हल्के हाथ से टैप करके उसपर जमी ढीली धूल और मिट्टी को निकाले। आप ब्रश या पुराने टूथब्रश से इसकी सतह को साफ कर सकते हैं।
- अगर आपकी बाइक में फोन फिल्टर लगा हुआ है, तो इसे आप गुनगुने पानी और हल्के साबुन से धो सकते हैं। इसके बाद इसे पानी में डुबोकर हल्के से निचोड़ें, ताकि गंदगी निकल जाए। अगर पेपर फिल्टर है तो उसे पानी के बजाय कंप्रेस्ड एयर से साफ करें।
- फोम फिल्टर को धुलने के बाद उसे आप धूप में या हेयर ड्रायर से सूख सकते हैं। इसे लगाने से पहले अच्छी तरह से जरूर चेक करें कि वह सही से सूख गया हो।
- इसके बाद साफ और सूखे फिल्टर को वापस बॉक्स में फिट करें और स्क्रू टाइट कर दें। फिर बाइक स्टार्ट करके चेक करें कि सब सही से काम कर रहा है या नहीं।
यह भी पढ़ें- गर्मी में इन 10 तरीकों से करें बाइक की देखभाल, वरना बीच रास्ते हो सकता है बड़ा हादसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।