Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EV से बेहतर हैं हाइब्रिड कारें? किसी एक को चुनने से पहले दूर कर लीजिए कन्फ्यूजन

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 26 May 2023 07:00 PM (IST)

    अगर आप पूरी तरह से डीजल या पेट्रोल इंजन से चलने वाला वाहन नहीं खरीदना चाहते हैं तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि EV और हाइब्रिड कारों में किसे चुनना सही रहेगा। अपने इस लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    what is a better choice in EV and Hybrid Cars clear out your confusion

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। देश में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के चलते लगाए जाए सख्त उत्सर्जन नियमों से ये साफ तौर पर कहा जा सकता है पूरी तरह से डीजल और पेट्रोल इंजन पर निर्भर वाहनों का भविष्य खतरे में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा समय में लोगों के पास भारतीय मार्केट में उपलब्ध पूरी तरह से इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड कारों का विकल्प है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि इनमें से सबसे बेहतर ऑप्शन क्या है, अपने इस लेख में हम यही जानने की कोशिश करेंगे।

    EV और हाइब्रिड कारों में कौन बेहतर?

    अगर आप पूरी तरह से डीजल या पेट्रोल इंजन से चलने वाला वाहन नहीं खरीदना चाहते हैं, तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि EV और हाइब्रिड कारों में किसे चुनना सही रहेगा। अगर उपलब्धता के हिसाब से देखा जाए तो इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले लोगों के लिए अभी-भी अपनी वाहन को चार्ज करने और उसकी रेंज को लेकर चिंता रहती है।

    देश में चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर दुरुस्त होने तक ये समस्या रहने वाली है। वहीं, दूसरी ओर हाइब्रिड कारों में इलेक्ट्रिक मोड के साथ-साथ फ्यूल से भी चलने का विकल्प होता है। इस हिसाब से अगर मोटा-माटी अनुमान लगाया जाए तो प्योर इलेक्ट्रिक कार किफायती हैं और हाइब्रिड कारें अधिक सुविधाजनक व थोड़ी महंगी साबित हो सकती हैं।

    क्या हाइब्रिड कारों से खत्म हो जाएगा प्रदूषण?

    हाल ही में किए गए एक अध्ययन में पता चला है कि इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल गाड़ियों की तुलना में तो कम प्रदूषण करते हैं, लेकिन उनमें हाइब्रिड वाहनों से ज्यादा उत्सर्जन होता है। ऐसे में पेट्रोल और इलेक्ट्रिसिटी दोनों का उपयोग करने वाले वाहनों को ज्यादा बेहतर माना जा सकता है।

    इसको लेकर आईआईटी कानपुर में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के डॉ अविनाश कुमार अग्रवाल द्वारा लिखित रिपोर्ट में कहा गया है, "अगर सरकार एचईवी (हाइब्रिड इलेक्ट्रिक वाहन) और बीईवी (बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन) समान सब्सिडी देती है, तो एचईवी आर्थिक रूप से अधिक व्यवहार्य होंगे।"