Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या होती सेडान, हैचबैक, SUV, कूपे और क्रॉसओवर? यहां जानिए इन सभी कारों में अंतर

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 04:30 PM (IST)

    Car Body Types भारतीय बाजार में कई तरह की कारें आती हैं। जिनको हैचबैक सेडान एसयूवी एमयूवी/एमपीवी कूपे कन्वर्टिबल के नाम से जाना जाता है। बहुत से लोगों को इनके साइज और डिजाइन को पहचानने में बड़ा मुश्किल होता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि इनमें क्या अंतर होता है। साथ ही बता रहे हैं कि आपके लिए कौन-सी कार सही रहेगी।

    Hero Image
    सेडान, हैचबैक, SUV, कूपे में क्या है अंतर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। जब आप कार खरीदने का फैसला करते हैं तो सबसे पहले आप यह जानना चाहेंगे कि किस तरह की कार आपके लिए जरूरत को सही से पूरा करेगी। वहीं, भारतीय बाजार में कई तरह की गाड़ियां मिलती है, जो आपके इस सपने को पूरा कर सकती है। हाल के समय में भारतीय बाजार में कई तरह की कारें मिलती है, जिनको हैचबैक, सेडान, एसयूवी, एमयूवी/एमपीवी, कूपे, कन्वर्टिबल, वैन और पिकअप ट्रक नाम से जाना जाता है। इतने सारे साइज और डिजाइनों में पहचान करना बड़ा मुश्किल है। ऐसे में अपने लिए सही कार आप किस तरह से चुन सकते हैं इसके बारे में हम यहां पर आपको बता रहे हैं। साथ ही बता रहे हैं कि इन सभी में अंतर क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1-हैचबैक

    अगर आप अपनी जिंदगी की पहली कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकती है। दरअसल, Hatchback छोटे आकार, कम बजट और बढ़िया माइलेज देती है। इनका साइज कॉम्पैक्ट होता है जिसकी वजह से इसे आप भीड़भाड़ वाले शहरी इलाकों और ट्रैफिक वाले रास्तों के लिए काफी किफायती और सहज होती है। यह छोटे परिवार के लोगों के लिए एक किफायती कार है, जिसका आप रोजाना काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Hatchback

    2- सेडान

    अगर आप ज्यादा स्पेस, कंफर्ट और लग्जरी वाली गाड़ी चाहते हैं तो Sedan आपकी ये सभी जरूरतों को पूरा करेगी। यह हैचबैक के मुकाबले साइज में लंबी होती है। यह ज्यादा बूट स्पेस के साथ ज्यादा स्टोरेज के साथ आती है। यह लंबी दूरी के लिए भी एक बेहतर ऑप्शन है। यह हैचबैक की तुलना में ज्यादा आरामदायक है।

    Sedan

    3. SUV (स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल)

    यह उन लोगों के लिए काफी बेहतर है, जो एक पावरफुल गाड़ी लेना चाहते हैं। इससे सड़क पर फर्राटा भरने के साथ ही उबड़-खाबड़ रास्तों पर भी चलाया जा सकता है। इसमें हाई ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा मिलता है, जिसकी वजह इसे उबड़-खाबड़ इलाकों, पहाड़ियों और ऑफ-रोडिंग ट्रैक भी आराम से चला सकते हैं। इसके साथ ही SUV में पैसेंजर और सामान रखने के लिए अच्छा स्पेस भी मिलता है। यह बड़े परिवार वाले लोगों या भारी मात्रा में सामान ले जाने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है।

    SUV

    4. MUV (मल्टी यूटिलिटी व्हीकल)

    यह रोजाना इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ी है। रेगुलर कार की तुलना में इसमें ज्यादा पैसेंजर और सामान  को रखा जा सकता है। ये बड़ी फैमिली या फिर कारोबार के लिए इस्तेमाल की जा सकती है। MUV कई तरह की सीटों के साथ बड़े स्पेस के साथ आती है। MUV में एसयूवी की तरह ऑफ रोडिंग की कैपेसिटी नहीं होती है। यह काफी आरामदायक होने के साथ ही लंबी दूरी के सफर के लिए डिजाइन की गई है।

    MUV

    5. कूपे

    इसे हाई स्पीड, गजब के रोड प्रजेंस, स्टाइलिश और अच्छे परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है। ये डुअल डोर वाली कारें उन लोगों के लिए एकदम सही हैं, जो अट्रैक्टिव कार और शानदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस देती है। Coupe का साइज दो लोगों या सिंगल राइड के लिए सही होती है। यह कारें जबरदस्त पावर, स्पीड और रोड कंट्रोल के फीचर्स के साथ आती है।

    Coupe

    6. कन्वर्टिबल्स

    जो लोग ओपन-रूफ वाली कार चाहते हैं, उनके लिए कन्वर्टिबल सबसे सही रहती है। बाकी कारों के मुकाबले यह ऐसी कारें हैं, जिसका इस्तेमाल धूप लेने और फ्रेश हवा के लिए किया जा सकता है। इनमें ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जिसकी वजह से रूफ पूरी तरह से हट जाता है। इसे लग्जरी कारों में गिना जाता है, क्योंकि Convertibles के बॉडी का डिजाइन ऐसा होता है कि यह बंद कार से एक खुली कार में तब्दील हो जाती है। इसमें सीमित बैठने की जगह और कार्गो स्पेस के साथ आती है।

    Convertibles

    7-क्रॉसओवर

    यह ऐसी कार है, जो रेगुलर कार के फीचर्स को एसयूवी के साथ पेश किया जाता है। इसके यूनिबॉडी डिजाइन में एक चेसिस होती है, जो बॉडी और फ्रेम की एक ही संरचना होती है। यह ऑफ-रोडिंग के लिए सही होती है। क्रॉसओवर कारें आमतौर पर एमयूवी की तुलना में बेहतर माइलेज देती हैं। Crossover ड्राइविंग और परफॉर्मेंस के मामले में पैसेंजर कार के बराबर ही होती है, लेकिन पैसेंजर और कार्गों के लिए इसमें ज्यादा स्पेस मिलता है।

    Crossover

    यह भी पढ़ें- भारत में 20 सबसे सस्ती ADAS कारें, लिस्ट में Amaze से लेकर Creta और Curvv शामिल

    comedy show banner
    comedy show banner