Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या बेचना चाहते हैं अपनी पुरानी कार? अपनाएं 3 तरीके ताकि मिलें सबसे ज्यादा दाम

    Updated: Sat, 14 Dec 2024 06:00 AM (IST)

    Sell Old Car देश में सेकेंड हैंड कारों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। बहुत से लोग अपनी पहली कार सेकेंड हैंड ले रहे हैं। वहीं बहुत से लोग अपनी पुरानी कार को चेंज करके नई कार ले रहे हैं। जिसे देखते हुए यहां पर हम आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से पुरानी कार की ज्यादा कीमत कैसे पा सकते हैं।

    Hero Image
    पुरानी कार पर अच्छी कीमत पाने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। आप अपनी पुरानी कार को बेचकर नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां पर हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं। जिसे अपनाने के बाद आपको अपनी पुरानी कार की ज्यादा कीमत मिलेगी। अक्सर देखने के लिए मिलता है कि जब कोई पुरानी कार बेचता है तो खरीदने वाला यह बोलकर की यह तो पुरानी है, इसका इंजन ठीक नहीं। इसके साथ ही वह और भी तमाम बहाने बनाकर उसे आपसे सस्ते में खरीद लेता है। जिसे देखते हुए ही हम यहां पर आपको कुछ बातों को बता रहे हैं, जिसे ध्यान में रखकर आप पुरानी कार पर अच्छा दाम पा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. एक्सटीरियर और इंटीरियर मेंटेन रखें

    जब आप अपनी कार को किसी को भी बेचते हैं, चाहे वो आपका जानने वाला है, डीलर हो या फिर एजेंसी को ही वापस कर रहे हों। इस दौरान पहला इंप्रेशन कार की लुक से ही बनता है, जो कार खरीदने वाला होता है वह कार को देखकर उसकी कंडीशन का अंदाजा लगाता है। उसके बेस पर ही उसे खरीदने का मन भी बनाता है। इसलिए आपको आपनी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर को हमेशा मेंटेन करके रखना रखना चाहिए। इनके सही रहने पर पुरानी कार की अच्छी कीमत मिल सकती है।

    2. समय पर कराए सर्विसिंग

    कार की नियमित सर्विसिंग करवाते रहना चाहिए। जब आप कार की सर्विसिंग करवाते हैं तो उसका इंजन ऑयल, कूलेंट टॉप-अप, फ्यूल फिल्टर चेंज होता है। जिसकी वजह से कार की कंडीशन बेहतर बनी रहती है। इसके साथ ही कार अच्छा परफॉर्मेंस देने के साथ ही बढ़िया माइलेज भी देती है। जिसकी वजह से पुरानी कार की अच्छी कीमत मिलने के चांस बढ़ जाता है।

    3. स्क्रैच न करें नजरअंदाज

    कई बार ऐसा होता है कि ड्राइवर की लापरवाही की वजह से कार में छोटी-मोटी खरोंच लग जाती है। जिसकी वजह से कार का एक्सटीरियर खराब हो जाता है और जब आप कार को बेचने के लिए जाते हैं तो कार पर लगे हुए खरोंच की वजह से दाम कम हो जाती है। इसलिए छोटे-छोटे डेंट और खरोंच की आपको तुरंत मरम्मत करवा लेनी चाहिए। इससे कार की लुक अच्छी बनी रहने के साथ ही बेचने के दौरान अच्छी कीमत भी मिलती है।

    यह भी पढ़ें- ठंड में कार की बैटरी न हो जाए खराब, परफॉर्मेंस बरकरार रखने के लिए फॉलों करें 5 टिप्स