Move to Jagran APP

Top ADAS Cars Myths: एडास वाली कार की ड्राइविंग को लेकर मन में है संदेह? यहां लीजिए जानकारी

Top Myths on ADAS Cars Debunked अफवाह फैलाई जाती है कि ADAS वाली कारों से सड़क पर चल रहा ट्रैफिक प्रभावित होता है। यह आम मिथकों में से एक है। ये कहना कि ADAS वाली कार हैक हो जाएगी सरासर झूठ होगा। (फाइल फोटो)।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Thu, 30 Mar 2023 04:37 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 04:37 PM (IST)
Top ADAS Cars Myths: एडास वाली कार की ड्राइविंग को लेकर मन में है संदेह? यहां लीजिए जानकारी
ADAS Cars Myths,क्या है सच्चाई, यहां जान लीजिए

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर लगातार विकास कर रहा है। कंपनियां अपनी कारों में नई तकनीकी लेकर आ रही हैं। नई कारों में आने वाला ADAS फंक्शन इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। देश की कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी नई कारों में ADAS फंक्शन दे रही है। हाल ही में Mahindra XUV700, MG Astor, MG Hector, Honda City और Hyundai Verna को ADAD फंक्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ADAS की मदद से आप अपनी ड्राइविंग को आसान बना सकते हैं। इसको लेकर कुछ अफवाहें भी फैल रही हैं, आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।

loksabha election banner

ADAS वाली कारें ट्रैफिक बढ़ाती हैं?

अफवाह फैलाई जाती है कि ADAS वाली कारों से सड़क पर चल रहा ट्रैफिक प्रभावित होता है। यह आम मिथकों में से एक है। ऐसा कहा जाता है कि कार को अपने आसपास मौजूदा यातायात संकेतों और प्रकाश को समझने और उनके अनुसार सटीक निर्णय लेने में बहुत समय लग जाता है। ऐसे में ये देरी करती हैं और ट्रैफिक जाम होने का खतरा बढ़ जाता है। ये बात पूरी तरह  झूठ है। कार में दिए गए सेंसर इंसानों से जल्दी काम करते हैं। बस ये ध्यान रखें कि उनमें इंसानी सोच नहीं होती है।

ADAS वाली कारें सुरक्षित नहीं हैं?

आपने किसी न किसी के मुंह से सुना होगा कि ADAS वाली कारें सुरक्षित नहीं होती हैं। ये बिल्कुल झूठ है, बशर्ते आपको अपनी कार और उसमें दिए गए ADAS फंक्शन के बारे में पूरी जानकारी हो। अन्य कारों के मुकाबले ADAS वाली कारें ज्यादा सुरक्षित रहती हैं। बस ये ध्यान रखें कि ADAS फंक्शन ड्राइविंग में सहायता करता है। इसके ऊपर पूरी तरह निर्भर नहीं हुआ जा सकता।

ADAS वाली कारें हैक हो जाएंगी?

अफवाह फैल रही है कि ADAS के साथ आने वाली कारों को हैक किया जा सकता है। तर्क दिया जा रहा है कि इस वजह से इन कारों को नहीं खरीदना चाहिए। आपको बता दें कि ऐसा अभी तक तो नहीं हुआ है। कंपनियां अपनी कार में कोई टेक्नॉलोजी लाती हैं तो उसके पीछे काफी R&D की जाती है। ऐसे में ये कहना कि ADAS वाली कार हैक हो जाएगी, झूठ ही कहलाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.