Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में इन कारों की सीट देगी ठंडी हवा, 15 लाख से कम में आती है ये 5 वेंटिलेटेड सीट वाली गाड़ियां

    गर्मी के मौसम में कार चलाने के दौरान सीट की सतह पर पसीने या गर्मी की समस्या का लोगों को सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको उन गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जो वेंटिलेटेड सीट फीचर के साथ आती है। यह फीचर सीट की सतह का ठंडा रखने और पसीने या गर्मी से होने वाली परेशानी को कम करता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 29 Mar 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Ventilated Seat वाली कारों की लिस्ट ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पहले के मुकाबले अब भारतीय बाजार में बिकने वाली कारें कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आने लागी है। यह पहले से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और आरामदायक सुविधाओं के साथ आने लगी है, जिसमें से एक वेंटिलेटेड सीट फीचर भी है। इस फीचर का काम सीट की सतह का ठंडा रखने और पसीने या गर्मी से होने वाली परेशानी को कम करना है। खासकर भारत जैसे देश में, जहां पर गर्मी काफी ज्यादा होती है। वहीं, अब गर्मी का मौसम आ चुका है, जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको ऐसी 5 गाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें वेंटिलेटेड सीट का फीचर मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइए जानते हैं भारत में 15 लाख रुपये से कम कीमत वाली 5 ऐसी कारों के बारे में जो वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती हैं:

    5. Tata Curvv

    कीमत: 10 लाख से लेकर 19 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    यह एक कूप-स्टाइल कॉम्पैक्ट SUV है, जिसका लुक स्पोर्टी और स्टाइलिश है। यह वेंटिलेटेड सीट फीचर्स के साथ आती है। यह कई प्रीमियम सुविधाओं को एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है। इसके अलावा, इसमें काफी प्रीमियम इंटीरियर भी मिलता है।

    4. Hyundai Verna

    कीमत: 11.07 लाख से लेकर 17.55 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    हुंडई की तरफ से पेश की जाने वाली यह एक प्रीमियम सेडान है, जिसे अपडेट मिलने के बाद अब वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती है। इसका लक्जरी डिजाइन और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव देता है। यह बेहतरीन प्रीमियम इंटीरियर के साथ आती है।

    3. Skoda Kylaq

    कीमत: 7.89 लाख से लेकर 14.40 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    यह स्कोडा की नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है, जिसे आकर्षक डिजाइन और प्रीमियम फीचर्स के साथ लेकर आया गया है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स और प्रीमियम इंटीरियर मिलते हैं, जो इसे एक शानदार ऑप्शन बनाते हैं।

    2. Kia Syros

    कीमत: 9 लाख से लेकर 17.80 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    किआ की यह नई सब-4 मीटर SUV है, जिसमें आगे और पीछे दोनों जगह वेंटिलेटेड सीट्स मिलते हैं। इसमें टर्बो पेट्रोल इंजन और प्रीमियम इंटीरियर दिए गए हैं। यह स्मार्ट और आरामदायक ड्राइविंग अनुभव के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

    1. Maruti Suzuki XL6

    कीमत: 11.71 लाख से लेकर 14.87 लाख रुपये तक (एक्स-शोरूम)

    मारुति सुजुकी की यह कार एक मल्टी-परपस वीइकल है, जो 6-सीट के साथ आती है। इसमें वेंटिलेटेड सीट्स के अलावा, एक आरामदायक इंटीरियर और शानदार ड्राइविंग अनुभव मिलता है। 

    यह भी पढ़ें: इन गाड़ियों में मिलते है 7 Airbags, एडवांस सेफ्टी फीचर्स समेत प्रीमियम सुविधाओं से भी लैस