Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी में कार हो रही ओवरहीट? इंजन को ठंडा रखने के लिए करें ये 5 काम

    Car Maintenance Tips for Summer गर्मी का मौसम आते ही कार में कई तरह की समस्या का आने लगती है जिसमें से एक कार के इंजन का ओवरहीट होना भी शामिल है। अगर इंजन ज्यादा गर्म हो जाए तो वह सीज भी हो सकता है। हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप किस तरह से गर्मियों में इंजन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 17 Mar 2025 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    कार के इंजन को ज्यादा गर्म होने से बचाने के तरीके।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी के मौसम में बहुत से लोगों की गाड़ियों का इंजन इतना ज्यादा गर्म हो जाता है कि वह बंद पड़ जाती है। यह समस्या कई बार तो बीच सड़क पर चलते-चलते ही हो जाती है। इसक वजह से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है। इतना ही इंजन का ज्यादा गर्म होने पर वह सीज भी हो सकता है, जो आपके लिए काफी महंगा और परेशान करने वाला हो सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप अपने के इंजन को ओवरहीट होने से कैसे बचा सकते हैं और उसे ठंडा कैसे रख सकत हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. रेडिएटर और कूलेंट लेवल चेक करें

    आपको गर्मियां शुरू होते ही कार के रेडिएटर और कूलेंट लेवल को जरूर चेक करना चाहिए। रेडिएटर कूलेंट इंजन को ठंडा रखने का काम करता है। अगर कूलेंट का लेवल कम हो जाता है, तो इंजन के ओवरहीट होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए गर्मियों में आपको नियमित रूप से कूलेंट के लेवल को चेक करना चाहिए।  

    2. कार के एयरफ्लो को सही रखें

    इंजन में वेंटिलेशन के अच्छा बनाए रखने के लिए कार के एयरफ्लो को सही रखना चाहिए। इसके लिए आपको कार के बोनट के नीचे किसी भी तरह की गंदगी या मलबे को जमा नहीं होने देना चाहिए, क्योंकि यह एयरफ्लो को रोक सकता है और इसकी वजह से इंजन ओवरहीट हो सकता है।

    3. इंजन के तापमान पर नजर रखें

    हाल के समय में आने वाली तकरीबन सभी गाड़ियों में इंजन के तापमान के मॉनिटर करने के लिए गेज दिया गया होता है। अगर गेज पर इंजन का तापमान सामान्य दिखाई दे रहा है, तो तुरंत गाड़ी को सड़क के किनारे रोके और उसे ठंडा होने का समय दें। उसके बाद ही दोबारा कार को स्टार्ट करें।

    4. AC का सही से इस्तेमाल करें

    गर्मी के मौसम में AC का इस्तेमाल सभी कार ड्राइवर गर्मी से बचने के लिए करते हैं, लेकिन इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से इंजन ओवरहीट होने की समस्या हो सकती है। अगर आप कार से लंबी दूरी के सफर पर जा रहे हैं, तो बीच-बीच में एयर कंडीशनर को बंद कर दें और कुछ समय के लिए इंजन पर कम जोर दें।

    5. ब्रेक और इंजन की सर्विसिंग

    आपकी कार गर्मी के मौसम में सही से काम करे, तो इसके लिए आप ब्रेक और इंजन की नियमित रूप से सर्विसिंग करवाते रहे। इनका सही से देखभाल करके ओवरहीट की समस्या को कम किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- गाड़ी का Engine Oil भी होता है एक्सपायर, समय रहते कर दें चेंज वरना लग जाएगा हजारों का चूना