कार के इन 5 स्मार्ट फीचर्स के दीवाने हुए लोग, लाखों रुपये खर्च करने को भी तैयार
वर्तमान में लॉन्च होने वाली कारों में कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स दिए जाने लगे हैं। इससे न केवल लोगों का ड्राइविंग अनुभव बेहतर हुआ बल्कि पहले के मुकाबले कार से एक जगह से दूसरी जगह पर जाना सुरक्षित हुआ है। हम यहां पर आपको कार में मिलने वाले ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी वजह से कार खरीदने का नजरियां बदलता जा रहा है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बेहतरीन हो गया है। यह स्मार्ट फीचर्स लोगों को काफी पसंद भी आ रहे हैं। वहीं, लोग अब नई कार खरीदते समय माइलेज और कीमत के साथ ही उनमें मिलने वाले फीचर्स पर काफी ज्यादा ध्यान देते हैं, जो न केवल सफर को आरामदायक बनाते हैं, बल्कि आपकी सुरक्षित भी रखते हैं। हम यहां पर आपको कारों में मिलने वाले ऐसे 5 स्मार्ट फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके लिए लोग पैसे खर्च करने के लिए बिल्कुल नहीं हिचकते हैं। आइए इनके बारे में जानते हैं।
1. एंटी-थेफ्ट ट्रैकिंग (Geofencing)
जियोफेंसिंग या एंटी थेफ्ट ट्रैकिंग एक ऐसा फीचर्स है, जिसकी मदद से अगर आपकी कार किसी तय सीमा के बाहर जाती है, तो आपको तुरंत अलर्ट मिल जाता है। डेलॉइट (Deloitte) की ताजा ग्लोबल ऑटोमोटिव कंज्यूमर स्टडी के मुताबिक, 88 प्रतिशत लोग इस फीचर के लिए एक्स्ट्रा पेमेंट करने को तैयार हैं।
2. इमरजेंसी असिस्टेंस
यह एक ऐसा फीचर है, जिसकी मदद से आपको चिकित्सा सहायता, सड़क किनारे सहायता, या आपदा राहत जैसी सहायता मिलती है। मान लिजिए आप किसी लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं और रास्ते में आपकी कार खराब हो जाती है। इस फीचर की मदद से आपको ऊपर बताई गई सहायता जल्द से जल्द मिल जाती है।
3. एक्सटेंडेड वारंटी
अगर आपकी कार की वारंटी खत्म होने के बाद खराब होती है, तो उसे बनवाने में आपको मोटा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। इससे बचने के लिए लोग अब गाड़ी खरीदते वक्त एक्सटेंडेड वारंटी को चुनते हैं। यह स्टैंडर्ड वारंटी खत्म होने के बाद कार को कई तरह की मरम्मत में होने वाले खर्च से आपको बचाने का काम करती है।
4. व्हीकल हेल्थ रिपोर्टिंग
अगर आपकी कार में यह फीचर होता है, तो कार में आ रही दिक्कत का पता आपको पता चल जाता है। यह फीचर ऑनबोर्ड डॉयग्नोस्टिक की मदद से आपकी कार की सेहत की पूरी रिपोर्ट आपकी स्क्रीन पर मिल जाती है। इस फीचर की मदद से समय पर सर्विस और देखभाल आसान हो जाता है।
5. ADAS फीचर्स
ADAS यानी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम फीचर्स न केवल अब लग्जरी कारों तक ही सीमित नहीं रह गया है। यह फीचर अब ऑटोमेकर अपनी 10 लाख रुपये से सस्ती गाड़ियों में भी देने लगी है। इस फीचर्स की मदद से सामने या साइड में आ रहे वाहन और पैदल यात्रियों की पहचान हो जाती है, जिससे टक्कर की संभावना घटती है और आप सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।