Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali में एक लाख रुपये से सस्ती बाइक खरीदने का बना रहे हैं प्लान, 5 ऑप्शन पर कर सकते हैं विचार

    Updated: Tue, 22 Oct 2024 06:00 PM (IST)

    Motorcycle Under Under ₹1 Lakh दिवाली के मौके पर अगर आप बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर आपको एक लाख रुपये से कम कीमत में आने वाली बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में Hero Splendor Plus से लेकर हाल में लॉन्च हुई Pulsar N125 Bajaj Freedom 125 समेत Hero Xtreme 125R है।

    Hero Image
    एक लाख रुपये से कम में आने वाली टॉप 5 बाइक।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। धनतेरस-दिवाली के मौके पर बहुत से लोग नई बाइक खरीदते हैं। दरअसल, इस समय नई चीजें खरीदने को लेकर मान्यता है कि माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही इस समय टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनियां और डीलरशीप बंपर छूट देते हैं। जिसकी वजह से बाइक काफी किफायती भी हो जाती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको एक लाख रुपये से कम में आने वाली 5 बाइक (Bikes Under one Lakh Rupees) के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें आप इस धनतेरस के मौके पर खरीद सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Splendor Plus

    हीरो स्प्लेंडर प्लस देश की नंबर 1 मोटरसाइकिल में से एक है। इसे सबसे ज्यादा लोग लेना पसंद करते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 76,306 रुपये से लेकर 77,586 रुपये तक है। इसमें 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 kmpl से ज्यादा का माइलेज देती है।

    Bajaj Pulsar N125

    दिवाली के मौके पर आप इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक को ले सकते हैं। इसके नए मॉडल को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें 124.58 cc का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 5-स्‍पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 94,707 रुपये से लेकर 98,707 रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj ने लॉन्‍च की Pulsar N125, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी ज्‍यादा ग्राउंड क्लियरेंस, जानें‍ कितनी है कीमत

    TVS Raider 125

    अगर स्पोर्टी लुक वाली बाइक की तलाश में है तो आप टीवीएस रेडर के बारे में सोच सकते हैं। इस बाइक में 124.8 cc का इंजन दिया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 11.38 PS की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसकी माइलेज कंपनी के दावे के अनुसार 65 kmpl से ज्यादा है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 84,869 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये तक है।

    Bajaj Freedom 125

    यह देश की पहली और इकलौती सीएनजी बाइक है। इस बाइक में 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक और 2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह एक किलो सीएनजी पर 100 किलोमीटर और एक लीटर पेट्रोल पर 65 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। इसमें 124.58 cc का इंजन दिया गया है, जो 9.5 PS की पावर और 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक 95,000 रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आती है।

    Hero Xtreme 125R

    हीरो मोटोकॉर्प की यह बजट स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 124.7 cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.55 PS की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी दावा करता है उनकी यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 66 kmpl तक का माइलेज देती है। एक्सट्रीम 125R की एक्स-शोरूम कीमत 95,000 रुपये से लेकर 99,500 रुपये तक है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider 125: कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर