Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Winter Driving: ठंड के साथ धुंध भी देने लगी दस्तक, कोहरे में गाड़ी चलाने के लिए फॉलो करें 5 टिप्स

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 03:00 PM (IST)

    Fog Safety Tips ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही धुंध और कोहरा भी अब धीरे-धीरे अपने पैर पसारेंगे। इस दौरान लोगों को गाड़ी चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार तो लोग हादसे के शिकार भी हो जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कोहरे में गाड़ी चलाने के कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    कोहरे में गाड़ी चलाने के 5 टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। वहीं, जब ठंड आती है तो उसके साथ धुंध और कोहरा भी अपने पैर पसारना शुरू कर देता है। इस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत का सामना सड़कों पर गाड़ी चलाते समय लोगों को करना पड़ता है। वहीं, कई बार तो लोग धुंध और कोहरे की वजह से हादसे के शिकार भी हो जाते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप कोहरे में भी आसानी से गाड़ी चला सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. अपने लेन में चलें

    विजिबिलिटी चाहे कैसी भी हो, लेकिन आपको अपने ही लेन में चलना चाहिए। कोहरे की परिस्थितियों में इस नियम का पालन करना और भी जरूरी हो जाता है। जितना हो सके बीच वाली लेन में गाड़ी चलाने की कोशिश करें, जहां पर तीन लेन वाली सड़क हों। वहीं, जब आप दो लेन वाली सड़क पर चल रहे हों तो दाईं की तरफ रहने की कोशिश करें क्योंकि बाईं तरफ गाड़ियां खड़ी रह सकती हैं।

    2. हैजार्ड लाइट ऑन रखें

    जब सड़क पर विजिबिलिटी कम रहती है तो आपको हैजार्ड लाइट (खतरे की रोशनी) चालू कर देना चाहिए। इससे सड़क पर विजिबिलिटी अच्छी हो जाती है। वहीं, इसे हमेशा ऑन न रखें। दरअसल, खड़ी गाड़ियों पर हैजार्ड लाइट्स के चालू रहने से इनको चलती हुई समझा जा सकता है। इस दौरान आपको पार्किंग लाइट्स का इस्तेमाल करना चाहिए।

    3. हेड लाइट पर नजर रखें

    कोहरे की परिस्थितियों में हेडलाइट्स को हाई बीम पर करने की जरूरत होती है। इससे ज्यादा दूरी पर तक देखने में मदद मिलती है, जो सामान्य परिस्थितियों में विजिबिलिटी में मदद करता है।

    4. उचित दूरी बनाए रखें

    कोहरे में गाड़ी चलाते समय सामने वाली गाड़ी के पीछे चलना एक अच्छा विचार है, लेकिन अगर वह बहुत धीमी रफ्तार से चल रहा है, तो उसे ओवरटेक करने की कोशिश न करें। वहीं, उससे उचित दूरी बनाए रखें। इससे अगर सामने वाले वाहन किसी अचानक परिस्थिति में ब्रेक लगाता है तो आपको अपनी गाड़ी को संभालने में समय मिलेगा। हो सके तो सामने वाले वाहन से तकरीबन 50 मीटर का अंतर बनाकर रखें।

    5. कोहरा छंटने का इंतजार करें

    सबसे अच्छी सलाह है कि अगर कोहरा बहुत ही ज्यादा है तो किसी सुरक्षित जगह पर कार को पार्क करें और उसे छंटने का इंतजार करें। आपके आराम करने से ड्राइविंग थकान भी कम हो जाएगी। इसलिए किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट से दूर एक सुरक्षित जगह पर रुकना सबसे अच्छा होता है। वहीं, जब अपनी कार को सड़क किनारे पार्क करते हैं तो पार्किंग लाइट जरूर ऑन कर दें।

    यह भी पढ़ें- अगर बच्चा गलती से कार में हो गया लॉक, बाहर निकलने के लिए सिखाएं 3 चीजें