Maruti Suzuki Dzire से लेकर Honda Amaze तक ये हैं भारत की 5 सबसे सस्ती सेडान कारें
कई बार सेडान कारें बजट से बाहर चली जाती हैं। अगर आप भी कोई सेडान खरीदना चाहते हैं और वो आपके बजट से बाहर है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको एंट्री लेवल सेडान कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारत में सेडान कारों को स्टेटस सिंबल से जोड़कर देखा जाता रहा है। ऐसा इसलिए हैं क्योंकि सेडान करें किसी हैचबैक और एसयूवी सेगमेंट की कार से कहीं ज्यादा कम्फर्टेबल और प्रीमियम मानी जाती है। हालांकि इन कारों की कीमत भी ज्यादा होती है। ऐसे में कई बार ये आम आदमी के बजट से बाहर चली जाती हैं। अगर आप भी कोई सेडान खरीदना चाहते हैं और वो आपके बजट से बाहर है तो इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपके लिए प्रीमियम एंट्री लेवल सेडान कारों की लिए लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से खरीद सकते हैं।
Tata Tigor
Tata Tigor भारत में मिलने वाली बजट सेडान कारों में से एक है जिसकी कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू होती है। इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो इसमें 1.2-लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 85 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।
Maruti Suzuki Dzire
Maruti Suzuki Dzire भारत की एक पॉपुलर एंट्री लेवल सेडान है। इस कार के इंजन और पावर की बात करें तो कंपनी इसमें 1.2-लीटर का इंजन ऑफर करती है जो 88.5 bhp की मैक्सिमम पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ये कार 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ अवेलेबल है। इस कार की कीमत 5.94 लाख रुपये से शुरू होती है।
Hyundai Aura
Hyundai Aura को भारत में लॉन्च हुए अभी ज्यादा समय नहीं बीता है। इस कार में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 82 bhp की मैक्सिमम पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। इसके साथ ही कार में 1.0-लीटर का टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी मिलता है जो 99 bhp की पावर और 172 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ अवेलेबल है। इस कार में 1.2-लीटर इंजन का भी ऑप्शन मिलता है जो 74 bhp की पावर और 190 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। इस कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू होती है।
Honda Amaze
Honda Amaze में 1.2-लीटर का इंजन दिया जाता है जो 89 bhp की पर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये कार 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ भी आती है जो 99 bhp की पावर और 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। इस कार की कीमत 6.22 लाख से शुरू होती है।
Ford Aspire
Ford Aspire सेडान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 95 bhp , 119 Nm) और 1.5-लीटर डीजल इंजन (99 bhp, 215 Nm) के साथ आती है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़े जाते हैं। इस कार की कीमत 7.24 लाख से शुरू होती है।
नोट: इस आर्टिकल में बताई गई कारों की कीमत एक्स-शोरूम है। आप अपने नजदीकी शोरूम पर जा कर कारों की ऑन रोड कीमत जान सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।