Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल के अंत में नई कार खरीदने के 5 बड़े फायदे, गाड़ी अपग्रेड करने के लिए हो जाएंगे मजबूर

    Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:30 AM (IST)

    हम यहां पर आपको साल के आखिर में नई कार खरीदने के 5 बड़े फायदे बता रहे हैं। इस दौरान नई कार खरीदने पर आपको स्पेशल ऑफर नए नए मॉडल्स के लेटेस्ट फीचर्स समेत फ्री-एक्सेसरी भी मिल सकते हैं। साथ ही इस दौरान पुरानी कार बेचने और नई कार खरीदने में भी काफी ऑफर मिल जाते हैं। जिसकी वजह से नई गाड़ी काफी किफायती हो जाती है।

    Hero Image
    साल के आखिर में नई कार खरीदने के फायदे।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। नया साल आने वाला है और इस मौके पर बहुत से लोग अपनी लाइफ में नई चीजों को शामिल करने की प्लानिंग करते हैं। इसमें से कई लोग नए साल में अपनी कार को अपग्रेड करने की प्लानिंग करते हैं। अगर आप भी अपनी पुरानी कार को बेचकर नई खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए काफी किफायती हो सकता है। हम यहां पर आपको ईयर-एंड पर नई कार खरीदने के 5 बड़े फायदे बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. मिलता है स्पेशल ऑफर

    साल के आखिरी समय में ऑटो डीलर्स के लिए पुरानी गाड़ियों को निकालने की कोशिश करते हैं, ताकि नए साल में नई कारें शोरूम में आ सकें। ऐसे में डीलर्स ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए खास ऑफर्स और छूट लेकर आते हैं। जिसकी वजह से आपको अपनी पसंद की कार एक किफायती बजट में मिल सकती है।

    2. नए मॉडल्स के लेटेस्ट फीचर्स का फायदा

    अक्सर साल के अंत में कई कंपनियां अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करती है। इन गाड़ियों में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, सेफ्टी फीचर्स और बेहतर फ्यूल एफिशिएंसी मिलती है। नई कार में अपग्रेड करके आप लेटेस्ट फीचर्स पा सकते हैं, जो आपकी ड्राइविंग को और भी सेफ और मजेदार बना देंगी।

    3. फ्री-एक्सेसरी मिल सकते हैं

    नए साल के मौके में डीलर्स गाड़ियों को ऊपर ऑफर के साथ ही फ्री एक्सेसरी भी ऑफर करती है। जिनकी कीमत हजारों में होती है। साल के अंत में नई कार खरीदने पर आपको यह फायदा भी हो सकता है।

    4. पुरानी कार पर अच्छा रीसेल वैल्यू पाने

    अगर आप अपनी मौजूदा कार को बेचकर नई गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं, तो साल के अंत में ऐसा करने पर आपको ज्यादा फायदा मिल सकता है। नए साल की शुरुआत में कारों की रीसेल वैल्यू घटने का खतरा रहता है, क्योंकि कारों की कीमतें अक्सर उनकी खरीद के साल के आधार पर तय की जाती है।

    5 रिपेयर और मेंटेनेंस के खर्च से बचाव

    अगर आपकी पुरानी कार में बार-बार रिपेयर की जरूरत पड़ रही है, तो कार अपग्रेड करना आपको लंबे समय में पैसा और समय दोनों बचा सकता है। दरअसल, नई कारों में के झंझट कम होते हैं और अक्सर इन पर वारंटी भी मिलती है, जिससे सर्विस का खर्च भी कवर हो जाता है।

    यह भी पढ़ें- गाड़ी कम चले या ज्यादा, जानिए कितने किलोमीटर चलाने के बाद करवानी चाहिए Car Service

    comedy show banner