Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन तीन गाड़ियों में मिलती है स्‍पोर्ट्स कार वाली फील, कीमत भी 10 लाख रुपये से कम

    Updated: Sun, 16 Jun 2024 05:00 PM (IST)

    Best Cars in India आप ऐसी कार की तलाश में है जो आपको स्पोर्ट्स कार वाली फील दें तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको 10 लाख रुपये से कम कीमत पर 3 ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपको स्पोर्ट्स कार वाली फील देंगी। इसके साथ ही ये कारें कई एडवांस फीचर्स और दमदार इंजन के साथ आती है।

    Hero Image
    10 लाख रुपये की रेंज में स्पोर्ट्स फील वाली कार

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लगभग सभी लोग कम कीमत पर बेहतर सामान खरीदना चाहते हैं। वो चाहे घर का सामान हो या गाड़ी। लोग कम बजट वाली कार में कई तरह के फीचर्स चाहते हैं। बहुत से लोगों को स्पोर्ट्स कार भी चलाना पसंद होता है। इंडियन मार्केट में ऐसी कुछ कारें हैं, जो आपको ड्राइव करने पर स्टोर्ट्स कार जैसा फील देगी। हम यहां पर ऐसी ही कारों के बारे में बता रहे हैं, जो 10 लाख रुपये से कम कीमत में आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Urban Cruiser Taisor

    यह एक शानदार कार है। टोयटा की इस कार में पावरफुल टर्बो इंजन लगाया गया है, जिसमें 147।6 Nm का टॉर्क जेनेरेट होता है। यह कार महज 5.3 सेकंड में ही 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। इसका माइलेज 22.9 kmpl है। इस कार में आपको स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, स्मार्टप्ले कास्ट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री व्यू कैमरा, फोन वायरलैस चार्जिंग का फीचर दिया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टेजर की एक्स-शोरूम प्राइस 7.74 लाख रुपये है।

    यह भी पढ़ें- मारुति की इन कारों में मिलता है 22 किमी से ज्यादा माइलेज, देखें लिस्ट

    Maruti Suzuki Fronx

    मारुति की यह कार कई एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है। इस कार में आफको हेडअप डिस्प्ले, वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट, डुअल-टोन प्लश के सात ही 9-इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस इंफोटनेमेंट सिस्टम भी मिलेगा। इस कार की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। मारुति की इस कार में 1.0-लीटर टर्बो बूस्टर जेट इंजन दिया गया है, जो 5.3 सेकंड में ही कार की स्पीड को 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ लेती है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8,37,500 रुपये है।

    Tata Altroz Racer

    टाटा मोटर्स कंपनी की इस कार में 26.03 सेंटीमीटर का टचस्क्रीन Harman इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है। इसके साथ ही इस का में स्पोर्टियर कार में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट का फीचर दिया गया है। लोगों की सेफ्ची के लिए 6 एयरबैग लगाए गए हैं। यह कार 1.2 लीटर का आई टर्बो पल्स पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 120 पीएस की पावर और 170 न्यूटन मीटर पिक टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज रेसर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6,64,900 रुपये है।

    यह भी पढ़ें- जबरदस्त माइलेज के साथ आती हैं ये CNG कारें, कीमत 8 लाख से भी कम