Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार के 10 वार्निंग सिग्नल; कभी न करें नजरअंदाज, खर्च हो जाएंगे लाखों रुपये

    कार की सेहत और परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। कार में चीजे खराब होने से पहले इसके डैशबोर्ड पर कई वार्निंग सिग्नल्स दिखाई देते हैं जिन्हें नजरअंदाज करने पर आपको उन्हें ठीक करवाने पर लाखों रुपये खर्च करना पड़ सकता है। हम यहां पर आपको ऐसे 10 वार्निंग सिग्नल के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देखते ठीक करवा लेना चाहिए।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:59 AM (IST)
    Hero Image
    कार में दिखाई देने वाले 10 वार्निंग सिग्नल।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर कार के केबिन में डैशबोर्ड मिलता है, जो एक स्पेसक्राफ्ट के कंट्रोल सेंटर के जैसा होता है। इसपर आपको गाड़ी से जुड़ी हुई सभी जानकारी मिलती है। कार के डैशबोर्ड में आपको फ्यूल लेवल से लेकर इंजन टेप्रेरेचर तक की जानकारी मिलती है। इसपर कुछ ऐसे सिग्नल भी मिलते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना पर आपको गाड़ी के मरम्मत में ज्यादा पैसा खर्चा करना पड़ सकता है। वहीं, इन्हें इग्नोर करने पर आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कार के डैशबोर्ड पर मिलने वाले 10 वार्निंग सिग्नल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. इंजन चेक लाइट

    Engine Check Light

    कार के डैशबोर्ड पर इंजन वार्निंग लाइट दिखाई दे, तो समझ जाइए कि इंजन में कोई बड़ी गड़बड़ी हुई है। अगर इंजल लाइट चमक रही है या फिर ब्लिंक कर रही है, तो इसका सीधा मतलब होता है कि इंजन में मिसफायर हो रहा है।

    2. ऑयल प्रेशर लाइट

    Oil Pressure Light

    डैशबोर्ड पर दिखाई दे रहे ऑयल प्रेशर लाइट का मतलब होता है कि कार का ऑयल प्रेशर कम है, जिसे आपको नजरअंदाज करने पर आपकी गाड़ी के इंजन को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको जितनी जल्दी हो सकें ऑयल लेवल और प्रेशर को चेक करवाना चाहिए। वहीं, यह लाइट जलती हुई दिखाई दे तो आपको कुछ समय के लिए कार को बंद कर देना चाहिए।

    3. बैटरी अलर्ट

    Battery Alert

    अगर आपको कार के डैशबोर्ड यह लाइट जलती हुई दिखाई देती है, तो इसका सीधा मतलब निकलता है कि कार की बैटरी जल्द खराब होने वाली है या वह खराब हो रही है। इसकी वजह से आपको कार स्टार्ट करने में समस्या या गाड़ी चलते हुए रूक सकती है। ऐसे में आपको जल्दी से जल्दी इस समस्या को सही करवा लेना चाहिए।

    4. इंजन टेंपरेचर वार्निंग लाइट

    engine temperature warning light

    यह वॉर्निंग लाइट यह बताती है कि आपकी कार का इंजन ज्यादा गर्म हो रहा है और आपको इंजन तुरंत बंद कर देना चाहिए। यह लाइट जलती हुई दिखाई देने पर तुरंत कार को बंद कर देने से उसमें किसी तरह की खराबी होने से आप बचा जा सकता है। दरअसल, इंजन ओवरहीटिंग के कारण रेडिएटर, वाटर पंप और थर्मोस्टेट खराब हो सकता है।

    5. एंटी-लॉक ब्रेक वार्निंग

    Anti-lock Brake Warning

    डैशबोर्ज पर यह वार्निंग लाइट जलते हुई दिखाई देने पर आपकी कार के एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी होने का संकेत मिलता है। इसके खराब होने पर इमरजेंसी में आपके सुरक्षित ब्रेक लगाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।

    6. टायर प्रेशर वार्निंग लाइट

    Tire Pressure Warning Light

    अगर यह लाइट कार के डैशबोर्ड पर जलती हुई दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपकी गाड़ी के टायर में हवा का प्रेशर कम है। कम टायर एयर प्रेशर कम होने पर आपको ड्राइव करते समय हैंडलिंग और माइलेज पर असर पड़ सकता है। इसलिए, आपको इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए।

    7. ट्रेक्शन कंट्रोल

    traction control

    यह वॉर्निंग लाइट कार के ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम में खराब होने के बारे में बताता है। इसके खराब होने पर आपको ढलान या खराब कंडिशन में कार को कंट्रोल में रखने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    8. फ्यूल इंडिकेटर सिंबल

    Fuel Indicator Symbol

    यह वॉर्निंग लाइट बताती है कि आपकी कार के फ्यूल टैंक में कितना इंधन बचा हुआ है। अगर यह सिंबल ऑरेंज या पीले कलर का दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपकी कार में फ्यूल कम है और आपको जल्दी से रिफ्यूल करवा चाहिए।

    9. सीट बेल्ट रिमाइंडर लाइट

    Seat belt reminder light

    यह वार्निंग लाइट बताता है कि ड्राइवर और पैसेंजर को अपना सीटबेल्ट को लगाने के बारे में बताता है। अगर सीटबेल्ट को लगाने के बाद भी लाइट जलती रहती है, तो कार के सीटबेल्ट सेंसर में खराबी हो सकती है। हाल के समय में आने वाली गाड़ियों में सीटबेल्ट नहीं लगाने पर वार्निंग लाइट के साथ ऑडियो अलर्ट भी दिया जा रहा है।

    10. क्रूज कंट्रोल इंडिकेटर

    Cruise control indicator

    जब आप अपनी कार में क्रूज कंट्रोल को ऑन करके इस्तेमाल करते हैं, तो यह जलती हुई दिखाई देती है। जब आप क्रूज कंट्रोल बंद कर दें और उसके बाद भी उसकी लाइट जलती हुई दिखाई दे रही है, जो यह बताता है आपकी कार का क्रूज कंट्रोल खराब गया है और उसे आपको ठीत करवाने का समय आ गया है।

    यह भी पढ़ें- किस तरह की लापरवाही से गाड़ी का माइलेज हो जाता है कम, इंजन को भी होता है नुकसान, जानें प्रमुख कारण