कार के 10 वार्निंग सिग्नल; कभी न करें नजरअंदाज, खर्च हो जाएंगे लाखों रुपये
कार की सेहत और परफॉर्मेंस को बनाए रखने के लिए कई चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। कार में चीजे खराब होने से पहले इसके डैशबोर्ड पर कई वार्निंग सिग्नल्स दिखाई देते हैं जिन्हें नजरअंदाज करने पर आपको उन्हें ठीक करवाने पर लाखों रुपये खर्च करना पड़ सकता है। हम यहां पर आपको ऐसे 10 वार्निंग सिग्नल के बारे में बता रहे हैं जिन्हें देखते ठीक करवा लेना चाहिए।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हर कार के केबिन में डैशबोर्ड मिलता है, जो एक स्पेसक्राफ्ट के कंट्रोल सेंटर के जैसा होता है। इसपर आपको गाड़ी से जुड़ी हुई सभी जानकारी मिलती है। कार के डैशबोर्ड में आपको फ्यूल लेवल से लेकर इंजन टेप्रेरेचर तक की जानकारी मिलती है। इसपर कुछ ऐसे सिग्नल भी मिलते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना पर आपको गाड़ी के मरम्मत में ज्यादा पैसा खर्चा करना पड़ सकता है। वहीं, इन्हें इग्नोर करने पर आप हादसे का शिकार हो सकते हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कार के डैशबोर्ड पर मिलने वाले 10 वार्निंग सिग्नल के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
1. इंजन चेक लाइट
कार के डैशबोर्ड पर इंजन वार्निंग लाइट दिखाई दे, तो समझ जाइए कि इंजन में कोई बड़ी गड़बड़ी हुई है। अगर इंजल लाइट चमक रही है या फिर ब्लिंक कर रही है, तो इसका सीधा मतलब होता है कि इंजन में मिसफायर हो रहा है।
2. ऑयल प्रेशर लाइट
डैशबोर्ड पर दिखाई दे रहे ऑयल प्रेशर लाइट का मतलब होता है कि कार का ऑयल प्रेशर कम है, जिसे आपको नजरअंदाज करने पर आपकी गाड़ी के इंजन को भारी नुकसान हो सकता है। ऐसे में आपको जितनी जल्दी हो सकें ऑयल लेवल और प्रेशर को चेक करवाना चाहिए। वहीं, यह लाइट जलती हुई दिखाई दे तो आपको कुछ समय के लिए कार को बंद कर देना चाहिए।
3. बैटरी अलर्ट
अगर आपको कार के डैशबोर्ड यह लाइट जलती हुई दिखाई देती है, तो इसका सीधा मतलब निकलता है कि कार की बैटरी जल्द खराब होने वाली है या वह खराब हो रही है। इसकी वजह से आपको कार स्टार्ट करने में समस्या या गाड़ी चलते हुए रूक सकती है। ऐसे में आपको जल्दी से जल्दी इस समस्या को सही करवा लेना चाहिए।
4. इंजन टेंपरेचर वार्निंग लाइट
यह वॉर्निंग लाइट यह बताती है कि आपकी कार का इंजन ज्यादा गर्म हो रहा है और आपको इंजन तुरंत बंद कर देना चाहिए। यह लाइट जलती हुई दिखाई देने पर तुरंत कार को बंद कर देने से उसमें किसी तरह की खराबी होने से आप बचा जा सकता है। दरअसल, इंजन ओवरहीटिंग के कारण रेडिएटर, वाटर पंप और थर्मोस्टेट खराब हो सकता है।
5. एंटी-लॉक ब्रेक वार्निंग
डैशबोर्ज पर यह वार्निंग लाइट जलते हुई दिखाई देने पर आपकी कार के एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम में खराबी होने का संकेत मिलता है। इसके खराब होने पर इमरजेंसी में आपके सुरक्षित ब्रेक लगाने की क्षमता प्रभावित हो सकती है।
6. टायर प्रेशर वार्निंग लाइट
अगर यह लाइट कार के डैशबोर्ड पर जलती हुई दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपकी गाड़ी के टायर में हवा का प्रेशर कम है। कम टायर एयर प्रेशर कम होने पर आपको ड्राइव करते समय हैंडलिंग और माइलेज पर असर पड़ सकता है। इसलिए, आपको इस समस्या का तुरंत समाधान करना चाहिए।
7. ट्रेक्शन कंट्रोल
यह वॉर्निंग लाइट कार के ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम में खराब होने के बारे में बताता है। इसके खराब होने पर आपको ढलान या खराब कंडिशन में कार को कंट्रोल में रखने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
8. फ्यूल इंडिकेटर सिंबल
यह वॉर्निंग लाइट बताती है कि आपकी कार के फ्यूल टैंक में कितना इंधन बचा हुआ है। अगर यह सिंबल ऑरेंज या पीले कलर का दिखाई दे, तो इसका मतलब होता है कि आपकी कार में फ्यूल कम है और आपको जल्दी से रिफ्यूल करवा चाहिए।
9. सीट बेल्ट रिमाइंडर लाइट
यह वार्निंग लाइट बताता है कि ड्राइवर और पैसेंजर को अपना सीटबेल्ट को लगाने के बारे में बताता है। अगर सीटबेल्ट को लगाने के बाद भी लाइट जलती रहती है, तो कार के सीटबेल्ट सेंसर में खराबी हो सकती है। हाल के समय में आने वाली गाड़ियों में सीटबेल्ट नहीं लगाने पर वार्निंग लाइट के साथ ऑडियो अलर्ट भी दिया जा रहा है।
10. क्रूज कंट्रोल इंडिकेटर
जब आप अपनी कार में क्रूज कंट्रोल को ऑन करके इस्तेमाल करते हैं, तो यह जलती हुई दिखाई देती है। जब आप क्रूज कंट्रोल बंद कर दें और उसके बाद भी उसकी लाइट जलती हुई दिखाई दे रही है, जो यह बताता है आपकी कार का क्रूज कंट्रोल खराब गया है और उसे आपको ठीत करवाने का समय आ गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।