Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तपती गर्मी में अपनी कार को ठंडा रखने के लिए अपनाएं ये तरीके, कभी हीट नहीं होगी गाड़ी

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Wed, 27 Apr 2022 07:03 AM (IST)

    गर्मी के मौसम में इतनी तेज धूप होती है कि गाड़ियां हीट होने लगती हैं। ऐसे में मन में ये सवाल आता है कि ज्यादा तापमान में भी कैसे गाड़ी को ठंडी रखी जाय? इसलिए आज हम आपको कार को कूल रखने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    गर्मी में कार को ठंडा रखने के आसान तरीके

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। ग्लोबल वार्मिंग के कारण अब पहले की तुलना में पहले से ज्यादा गर्मी पड़ रही है। बढ़ते तापमान के साथ कार का इंटीरियर भी बाहर पार्क करने पर बहुत गर्म हो जाता है। इसलिए, आज हम आपको बताने जा रहे हैं तो गर्मियों में अपनी कार को ठंडा रखने के लिए यहां पांच बेहतरीन टिप्स दिए गए हैं।गर्मियों के दौरान अपनी कार को ठंडा रखने और केबिन के अंदर गर्मी को कम करने के लिए सनशेड (छांव ) का उपयोग करना एक शानदार तरीका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनशेड्स से गाड़ी करें ठंडी

    गर्मी में गाड़ी ड्राइव करते वक्त या फिर धूप में खड़ी करने से गाड़ी का डैशबोर्ड बहुत गर्म हो जाता है। आप इसे किसी कवर से ढक सकते हैं और अपने कार के केबिन को ठंडा रख सकते हैं। इसके अलावा पिछले सीट की खिड़कियों पर सनशेड्स लगाए जा सकते हैं, जिससे सीटों और डैशबोर्ड को गर्म होने से रोका जा सकता है।

    एसी की सर्विस कराएं

    कार के एसी के ठीक से काम न करने का रीजन कूलैंट का लेवल कम होना या फिर गैस का लीक होना होता है। ऐसे में आपकी ऐसे में अपनी कार के एसी की सर्विस हर तीन साल पर या जरूरत पड़ने पर करते रहना चाहिए।

    गाड़ी की विंडो थोड़ी खुली रखें

    इस तपती गर्मी जब आपकी कार सीधे धूप में खड़ी हो तो गाड़ी की खिड़कियों को पूरी तरह से बंद न करें, इससे गर्मी अधिक लगती है। हल्की सी विंडो खुली रहने से कार के अंदर क्रॉस-वेंटिलेशन में मदद मिलेगी और गर्म हवा केबिन से बाहर निकलती रहेगी और आपको कम गर्मी लगेगी।

    कार में तुरंत न बैठें

    अगर आपकी कार धूप में खड़ी है और काफी गर्म हो गई है, तो आपको उसमें तुरंत बैठने से बचना चाहिए। अगर गाड़ी काफी देर तक तेज धूप में खड़ी है तो सबसे पहले आप कार के दरवाजे और खिड़कियों को कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद सफर करने से पहले कुछ मिनट के लिए उसके कांच खोल दें।