Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरीदने जा रहे हैं Electric Bicycle, सीखने से लेकर चलाने तक इन 13 बातों का रखें ध्यान

    Updated: Wed, 04 Sep 2024 10:00 AM (IST)

    हाल के समय में इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग बढ़ी है। इसकी तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि ई-साइकिल खरीदने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। साथ ही इलेक्ट्रिक साइकिल सीखने के वक्त क्या करें और जब आप ई-बाइक को सड़क पर चला रहे हैं तो क्या करना चाहिए।

    Hero Image
    इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने और चलाना सीखनेे के टिप्स।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक साइकिल की मांग हाल के वर्षों में काफी तेज बढ़ी है। ऐसे में अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको यहां पर बताई गई कुछ बातों का ध्यान रखता चाहिए। इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत भी बेहद ज्यादा होती है, ऐसे में इसका रखरखाव भी सही तरीके से करना जरूरी होता है। इसके साथ ही इसका इस्तेमाल किस तरह से करना चाहिए यह भी जानना बेहद जरूरी होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने वक्त ध्यान में रखें ये बातें

    1. एक प्रतिष्ठित कंपनी की ई-साइकिल ही खरींदे।
    2. लोकर कंपनी की ई-साइकिल खरीदने से बचें।
    3. सुरक्षा की दृष्टि से आपके लिए कोई परेशानी न हो।
    4. अवैध रूप से बनाई गई ई-साइकिल न खरीदें।
    5. एक साधारण पैडल वाली ई-साइकिल खरीदें।

    यह भी पढ़ें- Jawa 42 FJ भारत में लॉन्च; पावर और लुक में दमदार, 1.99 लाख रुपये है कीमत

    प्रैक्टिस के दौरान इन बातों का रखें ध्यान

    1. ई-साइकिल चलाने की प्रैक्टिस साफ-सुथरी और शांत जगह पर करें।
    2. अपनी ई-साइकिल के सिस्टम को धीरे-धीरे लेकिन पूरी तरह से समझें।
    3. बार-बार ई-साइकिल चलाने का अभ्यास करके अपनी राइडिंग बेहतर करें।

    सड़क पर इस तरह से चलाएं ई-साइकिल

    1. ई-साइकिल चलाना सीखने के बाद सड़क सुरक्षा के नियमों को अच्छे से समझें।
    2. सड़क पर ई-साइकिल को एक तय रफ्तार से चलाने की कोशिश करें।
    3. सड़क पर दूसरे लोगों के लिए हमेशा सिग्नल दें ताकि आप और वह सुरक्षित रहें।
    4. चलाना शुरू करने से पहले यह चेक करें कि सभी पार्ट्स सही से काम कर रहे हों।
    5. अंधेरे वाली जगह पर जाने पर यह ध्यान रखें कि आगे और पीछे की तरफ रोशनी आ रही हो।

    यह भी पढ़ें- Hyundai Aura Hy CNG हुई लॉन्‍च, अब मिलेगी सामान रखने की ज्‍यादा जगह, कीमत 7.49 लाख रुपये

    सड़क पर ई-साइकिल चलाने के दौरान इन बातों का ध्यान रखने से आप हादसों को रोकने में मदद कर सकते हैं। इतना ही नहीं, खुद को सड़क पर सुरक्षित रखने के साथ ही लोगों की जान को भी सुरक्षित रख पाएंगे।