Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत की 3 सबसे सस्ती और बेहतरीन 7 सीटर कारें, कीमत कम और माइलेज है शानदार

    By Sarveshwar PathakEdited By:
    Updated: Thu, 14 Apr 2022 07:05 AM (IST)

    अगर आपका परिवार बड़ा है और आप नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। इसकी वजह है कि आज हम यहां 7 सीटर कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। ये कारें काफी किफायती कीमतों पर बाजार में उपलब्ध हैं।

    Hero Image
    भारतीय बाजार में उपलब्ध 3 सबसे बेहतरीन कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जब कोई व्यक्ति कार खरीदने जाता है, तो उसकी पहली कोशिश ये होती है कि कम बजट में वह एक शानदार गाड़ी खरीदे। वो कार हर मामले में बेहतर हो और उसमें लोगों के बैठने के लिए ज्यादा कैपेसिटी हो। इसलिए, हम आपके लिए आज लेकर आए हैं तीन ऐसी गाड़ियों की जानकारी, जिनमें आपको पर्याप्त जगह मिलती है। इन गाड़ियों की सबसे खास बात है कि ये 7 सीटर कारें हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारुति सुजुकी अर्टिगा (Maruti Suzuki Ertiga)

    इसकी कीमत 8.12 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है और 10.85 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके माइलेज की बात करें तो ये 26.08 km/l तक माइलेज देती है। मारुति सुजुकी एर्टिगा में आपको 1462cc का K15B स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 6000rpm पर 77 किलोवाट मैक्सिमम पावर और 4400 rpm पर 134nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 45l की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक है। मारुति सुजुकी अर्टिगा में परिवार के 6-7 सदस्य बेहद आसानी से बैठ जाते हैं। मारुति सुजुकी अर्टिगा मैनुअल ट्रांसमिशन में 19.01 km/l ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में 17.99 किमी/लीटर और सीएनजी मॉडल में 26.08 km/l का माइलेज देती है।

    रेनॉल्ट ट्रिबर (Renault Triber)

    सबसे पहले हम इसके कीमत की बात करते हैं, तो इसके बेस मॉडल Renault Triber RXE की शुरुआती कीमत 5,69,000 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं। वहीं, इसके टॉप मॉडल RXZ EASY-R DUALTONE की कीमत 8,25,000 रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसमें आपको 18-19 km/l का माइलेज भी देखने को मिलता है। इसके इंजन की बात करें तो Renault Triber में 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है, जो कि 6250 Rpm पर 71 Hp की पावर और 3500 Rpm पर 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    डैटसन गो प्लस (Datsun Go Plus)

    इसकी कीमत- 4.26 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली से शुरू होती है। डैटसन गो के इंजन की बात करें, तो इसमें 1198cc का 3 सिलेंडर इन लाइन 4 वाल्व डीओएचसी पेट्रोल इंजन मिलता है। डैटसन गो प्लस को देश में इसकी खिफायती कीमतों की वजह से और बेहतर स्पेस सुविधा से काफी प्यार मिला है।  इसमें सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग शामिल हैं। ये एक बेहद ही लोकप्रिय (मल्टी पर्पज व्हीकल) है। मल्टी पर्पज व्हीकल एक ऐसा वाहन है, जिसे आप अपनी जरूरत और सहूलियत के हिसाब से कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें 7 लोगों की सिटिंग कैपेसिटी है।