Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Affordable Safest Cars india: कम दाम वाली सबसे सुरक्षित कार की है तलाश? ये हैं सबसे बेहतर विकल्प

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 23 Aug 2023 01:12 PM (IST)

    भारत में शीर्ष 5 सबसे सुरक्षित भारतीय कारों और एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है।महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV700 को दो इंजन ऑप्शन के के साथ पेश किया गया है एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन।महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को हाल ही में ग्लोबल एनसीएपी के तहत टेस्ट किया गया था।

    Hero Image
    5-स्टार GNCAP Rating के साथ आती है ये पांच सबसे सुरक्षित SUVs

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। आज के समय में जो भी अपने लिए कार खरीदने जा रहा है वो  सबसे पहले कार की सेफ्टी देखता है। ताकि वो उनका परिवार आराम से कार में सफर का आनंद ले सके। आज हम आपके लिए भारत में शीर्ष 5 सबसे सुरक्षित भारतीय कारों और एसयूवी की लिस्ट लेकर आए हैं। जिन्हें सेफ्टी के मामले में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra XUV700

    महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV700 को दो इंजन ऑप्शन के के साथ पेश किया गया  है: एक 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन। दोनों इंजन ऑप्शन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। Mahindra XUV700 की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

    Mahindra Scorpio- N

    महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन को हाल ही में  ग्लोबल एनसीएपी के तहत टेस्ट किया गया था। इसे सेफ्टी के मामले में 5 स्टार और बाल  सुरक्षा में चार स्टार रेटिंग मिली है।पावरट्रेन की बात करें तो महिंद्रा द्वारा स्कॉर्पियो-एन  दो इंजन ऑप्शन  के साथ आती है: एक 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन। दोनों इंजन ऑप्शन  को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जोड़ा गया है। महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 13.05 लाख रुपये से 24.51 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

    Tata Punch

    टाटा पंच हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर है।  बड़ो की सेफ्टी में इस 5 स्टार रेटिंग मिली है और बच्चों की सेफ्टी में 4 स्टार रेटिंग मिली है।  पंच में 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 5 के साथ पेश किया गया है। -स्पीड मैनुअल या एएमटी। टाटा मोटर्स ने इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है और 9.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    Mahindra XUV300

    महिंद्रा XUV300  सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को  यात्रियों की सुरक्षा में 5 स्टार रेटिंग मिली है।  बच्चों की सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग मिली है। महिंद्रा XUV300 को दो इंजन ऑप्शन मिलता है। एक 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन, और एक 1.5-लीटर, टर्बो डीजल इंजन। इन दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड एएमटी के साथ लिया जा सकता है।

    Tata Altroz

     Tata Altroz हमारी लिस्ट की आखिरी टाटा की कार है। अल्ट्रोज को यात्रियों की सुरक्षा में  5 स्टार रेटिंग मिली है और बाल सुरक्षा में 4 स्टार रेटिग मिली है।   यह हैचबैक तीन इंजन ऑप्शन के साथ आती है। एक 1.2-लीटर NA पेट्रोल, एक 1.2-लीटर NA टर्बो पेट्रोल, और एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन।