Move to Jagran APP

August 2023 तक लॉन्च हो चुकी हैं ये दमदार इलेक्ट्रिक कारें, BMW i 7 से लेकर Citroen eC3 तक शामिल

अगस्त 2023 तक लगभग कई दमदार कारें लॉन्च हो चुकी है। आज हम आपके लिए उन्हीं गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं । 2023 की शुरुआत में BMW ने भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान i7 लॉन्च की थी। इसमें 101.7kWh बैटरी पैक मिलता है जो 625 किमी तक की WLTP-दावा की गई रेंज देता है। i7 544PS वाले डुअल-मोटर सेटअप के साथ आती है।

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Tue, 22 Aug 2023 10:00 PM (IST)Updated: Tue, 22 Aug 2023 10:00 PM (IST)
August 2023 तक लॉन्च हो चुकी हैं यह दमदार इलेक्ट्रिक कारें

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है।  इसी को देखते हुए अगस्त 2023 तक लगभग कई दमदार कारें लॉन्च हो चुकी है। आज हम आपके लिए उन्हीं गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं। चलिए देखते हैं इनमें कौन कौन सी गाड़ियां शामिल है।

loksabha election banner

BMW i 7

इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत 1. 95 करोड़ रुपए है।  2023 की शुरुआत में, BMW ने भारत में अपनी प्रमुख इलेक्ट्रिक सेडान, i7 लॉन्च की थी। इसमें 101.7kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 625 किमी तक की WLTP-दावा की गई रेंज देता  है। i7 544PS वाले डुअल-मोटर सेटअप के साथ आती है और इसमें ऑल-व्हील ड्राइव ट्रेन (AWD) है। इसके फीचर्स के तौर पर 14.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच घुमावदार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पीछे के यात्रियों के लिए 31.3-इंच 8K डिस्प्ले और 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल शामिल हैं।

Hyundai  Ioniq 5

इस कार की कीमत 44.95 लाख रुपए है। यह स्थानीय रूप से असेंबल की गई पेशकश के रूप में आई और कोना इलेक्ट्रिक के बाद भारत में हुंडई की एकमात्र लंबी दूरी की ईवी थी। कार निर्माता ने Ioniq 5 को 72.6kWh बैटरी पैक और 631 किमी की ARAI-दावा की गई रेंज देती है। इसमें एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर है जो रियर एक्सल पर स्थित है और 217PS और 350Nm तक जनरेट करती है। Ioniq 5 में 12.3-इंच स्क्रीन (डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के लिए), एक पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल और हवादार फ्रंट सीटों के साथ आता है। छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा मिलता है।

Mahindra XUV 400

इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से 19.39 लाख रुपये है। साल की शुरुआत में एक और ईवी डेब्यू, महिंद्रा ने अपनी पहली लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक पेशकश: एक्सयूवी 400 पेश की।  महिंद्रा XUV400 EV को दो बैटरी पैक ऑप्शन : 34.5kWh और 39.4kWh का ऑप्शन मिलता है। जबकि पहले की रेंज 375 किमी है, बाद वाले की रेंज रिचार्ज के बीच 456 किमी (दोनों एमआईडीसी-रेटेड) का रेंज देती है। इलेक्ट्रिक एसयूवी की मोटर 150PS और 310Nm जनरेट करती है। इसमें फीचर्स के तौर पर 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, सिंगल-पेन सनरूफ, मैनुअल एसी, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, क्रूज़ कंट्रोल और कनेक्टेड कार, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी), छह एयरबैग और एक रिवर्सिंग कैमरा मिलता है।

Citroen eC3

इस कार की कीमत 11.50 लाख से 12.76 लाख रुपये है। eC3 भारत में Citroen की पहली EV है, और इसकी बिक्री फरवरी 2023 में शुरू हुई। यह C3 क्रॉसओवर हैचबैक के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है और Tata Tiago EV के लिए एक बड़ी एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार ऑप्शन  के रूप में काम करती है। Citroen इसे 29.2kWh बैटरी पैक के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती है जो 57PS और 143Nm का टॉर्क जनरेट करती है। Citroen eC3 के फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.2 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक मैनुअल एसी और एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है। इसके सेफ्टी नेट में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और एक रियर पार्किंग कैमरा शामिल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.