Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं 5 लाख से कम कीमत वाली कारें, माइलेज और लुक के मामले में बढ़ाएंगी आपकी शान

    भारत में कम बजट में ऐसी कारें मौजूद हैं जिस चलाना बेहद आसान है। दरअसल ये कार काफी हल्की है ऐसे में इसकी हैंडलिंग अन्य कारों की तुलना में काफी अच्छी है और ट्रैफिक में भी इसे चलाना काफी आसान हो जाता है।

    By Atul YadavEdited By: Updated: Thu, 07 Jul 2022 07:18 AM (IST)
    Hero Image
    भारत में बिकने वाली सस्ती कारों की सूची

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आजकल हर घर में कम से कम एक चार पहिया वाहन होना जरूरी हो गया है, क्योंकि कोरोना काल के बाद से लोग निजी साधन की ओर अधिक ध्यान दे रहे हैं। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी हैं जो चार पहिया वाहन खरीदना तो चाहते हैं, लेकिन उन्हें भारत में उपलब्ध कम बजट में अच्छी कारों के बारे में जानकारी नहीं है। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं 5 लाख के अंदर आने वाली 5 कारों के बारे में.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1- Renault KWID

    कीमत- 4.64 लाख

    रेनॉ की गाड़ियों को उसके लुक और कीमत की वजह से भारतीय बाजार में अधिक प्यार मिलता है, इस गाड़ी की देश में अच्छी डिमांड है।

    2- Maruti Alto

    कीमत- 3.39 Lakh

    मारुति ऑल्टो में 2 पेट्रोल इंजन और 1 सीएनजी इंजन के साथ आता है। पेट्रोल इंजन 796 cc और 1061 cc का है, जबकि CNG इंजन 796 cc का है। यह मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर ऑल्टो का माइलेज 18.9 किमी/लीटर से 26.83 किमी/किलोग्राम है और ऑल्टो का ग्राउंड क्लीयरेंस 160 मिलीमीटर है। ऑल्टो एक 5 सीटर 3 सिलेंडर कार है और इसकी लंबाई 3495 मिमी, चौड़ाई 1475 मिमी और व्हीलबेस 2360 मिमी है।

    3- Maruti Suzuki S Presso

    कीमत- 3.99 Lakh

    एस-प्रेसो के पावरट्रेन में 1.0 लीटर का K10B पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 67bhp की पावर और 90nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा इस कार में फैक्ट्री-फिटेड CNG किट के साथ भी उपलब्ध है। यह तीन वैरिएंट एलएक्सआई, एलएक्सआई (o) और वीएक्सआई (o) में आती है।

    4- Hyundai Santro

    कीमत- 4.89 Lakh

    Hyundai Santro में 4-सिलेंडर, 1.1-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 68 bhp का मैक्सिमम पावर और 99 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।

    5- Datsun redi-GO

    कीमत- 3.83 Lakh

    Datsun Redi-Go की कीमत तो कम है ही साथ ही में इसे चलाना भी बेहद आसान है। दरअसल ये कार काफी हल्की है, ऐसे में इसकी हैंडलिंग अन्य कारों की तुलना में काफी अच्छी है और ट्रैफिक में भी इसे चलाना काफी आसान हो जाता है।

    नोट: उपरोक्त दी गई कीमतें एक्स-शोरूम है, राज्यों के अनुसार इनकी कीमतों में बदलाव देखे जा सकते हैं।