Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑफिस से लेकर सब्जी मंडी तक डेली यूज के लिए बेस्ट हैं ये कारें, कम कीमत में मिलेगी ज्यादा माइलेज

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 05:10 PM (IST)

    शहर की भीड़-भाड़ वाली सड़कों की वजह से अगर आप अपने ऑफिस जाने जैसे रोज के कामों में कार को ले जना पसंद नहीं करते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे डेली यूज के लिए बेस्ट माना जाता है।

    Hero Image
    डेली यूज के लिए ये हैं बेस्ट कारें , देखें पूरी डिटेल्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप एक ऐसी कार की तलाश में है जिसे आप हर दिन अपने नॉर्मल कामों को करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं। साथ ही ऐसी भी हो जो शहर की भीड़-भाड़ वाले जगहों पर जाने के बाद भी अच्छा माइलेज दें तो इन कारों पर ध्यान दिया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो डेली यूज के लिए बेस्ट माने जाते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Alto

    डेली यूज वाली कारों में सबसे पहला नाम मारुति अल्टो का आता है । इस कार की शुरुआती कीमत 3.39 लाख रुपये हैं जो कि टॉप मॉडल के लिए 5.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रुपये तक जाती है। यह कार 800cc के पेट्रोल इंजन पर चलती है, जो 40.36bhp की पावर और 60Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। आपको बता दें कि Alto हैचबैक सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक भी है।

    Renault Kwid

    डेली यूज वाली कारों में रेनो की क्विड को भी देखा जा सकता है। इसकी कीमत 4.64 रुपये से शुरू होती है।

    यह कार दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आती है। इसका पहला इंजन 0.8 लीटर वाला मॉडल है, जबकि दूसरा 1. 0 लीटर इंजन मॉडल है। इसमें 1.0 लीटर वाला 799cc का 3-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 5500rpm पर 67bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं, 0.8 लीटर वाला इंजन 54PS की पावर के साथ आता है।

    Tata Nexon

    अगर आपको थोड़ी बड़ी गाड़ी पसंद है तो टाटा नेक्सन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.61 लाख रुपये है, जबकि टॉप मॉडल 15.80 लाख रुपये तक जाती है। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में 1199cc का इंजन मिलता है। यह इंजन 16.3 kmpl के माइलेज के साथ आती है।

    Maruti S-Presso

    रोजाना के इस्तेमाल के लिए मारुति की एस-प्रेसो कार को भी खरीद जा सकता है। एस-प्रेसो 1 लीटर के 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 58.33bhp की मैक्सिमम पावर और 78Nm पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसकी शुरुआती कीमत 4.25 लाख रुपये है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 5.99 लाख रुपये है।

    Tata Tiago

    यह टाटा की एंट्री-लेवल कार टियागो को भी डेली यूज के लिए है लिया जा सकता है। टियागो में 1.2-लीटर वाला पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 85bhp की पावर जनरेट कर सकता है। वहीं, इसका माइलेज 20 kmpl है। टियागो की कीमत 5.39 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका CNG विकल्प भी मौजूद है।

    Maruti Suzuki WagonR

    लोगों की चहेती कार वैगनआर रॉन के कामों में ले जाने के लिए एकदम बेस्ट है। 23.5 kmpl की माइलेज और 998cc का इंजन वैगनआर को और भी शानदार बनाती है। इस कार की कीमत 5.44 लाख रुपये है।