Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं गाड़ी का क्लच खराब होने के 5 बड़े संकेत, नुकसान से बचना है तो जान लें जरूरी बातें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 25 Mar 2023 03:02 PM (IST)

    कई बार तो पता ही नहीं लगता है कि गाड़ी का क्लच प्लेट खराब हो रहा है। क्लच खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। नीचे कुछ जरूरी टिप्स दिया जा रहा है जिसको फॉलो करके आप अपने क्लच प्लेट की जांच कर सकते हैं। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Car clutch: एक्सिलिरेशन लेने में होती है दिक्कत?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जैसा कि हम सबको पता है गाड़ी के क्लच का सीधा कनेक्शन इंजन से है अगर ये जल जाता है या फिर घिस जाता है तो इसका इंजन और माइलेज पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं उन 5 फैक्ट्स के बारे में जिसको जानने के बाद आप खुद से क्लच खराब होने के संकेत के बारे में पता लगा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलने की बदबू

    यदि क्लच जल रहा है, तो आप अपनी कार के अंदर और बाहर एक अलग जलने की गंध महसूस होगी। ऐसे में जब भी आपको गाड़ी चलाने में दिक्कत हो, खासतौर पर जब आप क्लच दबाकर गियर शिफ्ट कर रहे हों तो, उस समय आप इस तरह की स्मेल पर विशेष ध्यान रखें।

    एक्सीलेरेशन लेने में होती है दिक्कत?

    अगर गाड़ी चलाते वक्त एक्सिलिरेशन लेने में दिक्कत हो रही है तो इसके बहुत अधिक संभावना है कि आपकी गाड़ी का क्लच प्लेट खराब हो रहा है। यह जले हुए क्लच के फिसलने के कारण होता है, क्योंकि यह फ्लाई व्हील को पकड़ने की कोशिश करता है।

    चढ़ाई में आती है दिक्कत

    अगर आप अपनी गाड़ी को किसे ऊंचे स्थान पर चढ़ाते समय दिक्कत महसूस होती है तो यह संकेत क्लच प्लेट खराब होने का होता है। गाड़ी चलाते समय लापरवाही बरतने से क्लच प्लेट घिस जाने की समस्या सामने आती है। किन गलतियों गाड़ी का क्लच प्लेट खराब होता है उसका जिक्र हम नीचे करने जा रहे हैं।

    झटका महसूस होना

    क्लच प्लेट खराब होने का एक संकेत गाड़ी का झटका देना भी है। अगर आप तीसरी या चौथी गियर लगा रहे हैं और स्मूथली गियर शिफ्ट नहीं हो रहा है तो समझ जाएं की क्लच प्लेट में समस्या आने लगी है।

    पिक-अप लेते समय होती है दिक्कत

    अगर आपके गाड़ी की क्लच प्लेट खराब होने वाली होती है तो उससे पहले ही गाड़ी चलाते समय आप कई चीज महसूस कर सकते हैं, जिसमें कई एंगल शामिल हैं। सबसे पहले अगर आप गाड़ी चला रहे हैं और आपकी गाड़ी पहले की तुलना में गियर बदलने पर कम पिक-अप ले रही है तो इसका सीधा संकेत क्लच प्लेट पर जाता है। अगर ऐसा हो रहा हो तो आप जब भी सर्विसिंग करवाने जाएं तो इस चेक करवा कर फौरन बदलवा दें, यदि ज्यादा दिक्कत आ रही है तो फौरन आस-पास किसी लोकल मकैनिक को भी दिखवा सकते हैं।