Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue Knight Edition को खास बनाती हैं ये 5 चीजें, 10 लाख रुपये है शुरुआती कीमत

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 05:17 PM (IST)

    Hyundai Venue Knight Edition हुंडई ने इस साल की शुरुआत में एक्सटर बी-एसयूवी के साथ डुअल कैमरे वाला डैश कैम पेश किया था। जिसे क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर एडिशन के साथ पेश किया गया था। हुंडई ने वेन्यू नाइट एडिशन में फ्रंट और रियर बम्पर फ्रंट व्हील दिया गया है।Hyundai Venue Knight Edition को मानक वेरिएंट से अलग करते हैं उनमें एलॉय व्हीलस नए फर्श मैट।

    Hero Image
    Hyundai Venue Knight Edition को खास बनाती हैं ये 5 चीजें

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई ने पिछले हफ्ते देश में वेन्यू नाइट एडिशन लॉन्च किया, जिसकी कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। इन दोनों वेरिएंट में  दो इंजन ऑप्शन और पांच कलर ऑप्शन मिलता है।  अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इस कार से जुड़ी कुछ खास लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Venue Knight Edition ग्रिल

    वेन्यू, जो क्रेटा के बाद नाइट वेरिएंट आती है।  ये हुंडई लाइन-अप की दूसरी कार है, इसमें कई ब्लैक-आउट हैं। इनमें फ्रंट ग्रिल, फ्रंट लोगो, रूफ रेल्स, एक शार्क-फिन एंटीना, अलॉय व्हील, व्हील कवर (निचला संस्करण), और फ्रंट और रियर स्किड प्लेट शामिल हैं। रियर लोगो और वेन्यू  को डार्क क्रोम फिनिश मिलता है।

    Hyundai Venue Knight Edition व्हील

    हुंडई ने वेन्यू नाइट एडिशन में फ्रंट और रियर बम्पर, फ्रंट व्हील और रूफ रेल्स के लिए पीतल के रंग के इंसर्ट दिए हैं। इसके अलावा फ्रंट एक्सल पर लाल ब्रेक कैलीपर्स भी ऑफर के लिए उपलब्ध हैं।

    Hyundai Venue Knight Edition डैशकैम

    हुंडई ने इस साल की शुरुआत में एक्सटर बी-एसयूवी के साथ डुअल कैमरे वाला डैश कैम पेश किया था।  जिसे  क्रेटा और अल्कज़ार के एडवेंचर एडिशन के साथ पेश किया गया था। इसके साथ ही, वेन्यू नाइट वेरिएंट  इस सुरक्षा सुविधा के साथ ब्रांड की चौथी पेशकश बन गई है।

    Hyundai Venue Knight Edition  ऑल-ब्लैक इंटीरियर थीम

    ब्लैक थीम को अंदर भी ले जाया गया है, और डैशबोर्ड और अपहोल्स्ट्री सभी को काले रंग में तैयार किया गया है। चारों ओर पीतल के रंग के इंसर्ट हैं, एक हाइलाइट सीटों को भी दिया गया है।

    Hyundai Venue Knight Edition   रियर व्यू मिरर

    Hyundai Venue Knight Edition  को मानक वेरिएंट से अलग करते हैं उनमें एलॉय व्हीलस , नए फर्श मैट और एक ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम शामिल हैं। ग्राहक SX और SX(O) वेरिएंट में 1.2-लीटर NA पेट्रोल मोटर और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में से चुन सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner