Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Fronx CNG से कितनी सस्ती है Tata Punch CNG? कीमत और फीचर्स के मामले में आपके लिए कौन बेहतर

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 05:31 PM (IST)

    Tata Punch iCNG और Maruti Suzuki S-CNG में कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स तक बहुत सी चीजें काफी अलग हैं। पंच सीएनजी में 1.2-लीटर तीन-पॉट इंजन है जो सीएनजी मोड में 72.5 एचपी और 103 एनएम उत्पन्न करता है। वहीं फ्रोंक्स सीएनजी में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है जो सीएनजी मोड में 76 एचपी अधिकतम पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है।

    Hero Image
    टाटा पंच सीएनजी में 1.2-लीटर तीन-पॉट इंजन और फ्रोंक्स सीएनजी में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन के साथ आती है।

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Tata motors ने हाल ही में भारत में अपनी सबसे किफायती एसयूवी यानी Punch के लिए सीएनजी पावरट्रेन पेश किया है। Tata Punch CNG भारतीय बाजार में Hyundai Exter CNG और Maruti Suzuki Fronx CNG जैसी कारों को टक्कर देने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम आपको एक्सटर और पंच के बारे में पहले ही बता चुके हैं। अपने इस लेख में हम जानने वाले हैं कि टाटा पंच सीएनजी और मारुति फ्रॉन्क्स सीएनजी में आपको लिए कौन ज्यादा बेहतर है। आइए, Tata Punch iCNG और Maruti Suzuki S-CNG के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में जान लेते हैं।

    इंजन

    टाटा पंच सीएनजी में 1.2-लीटर तीन-पॉट इंजन है, जो सीएनजी मोड में 72.5 एचपी और 103 एनएम उत्पन्न करता है। वहीं, मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी में 1.2-लीटर चार-सिलेंडर इंजन है, जो सीएनजी मोड में 76 एचपी अधिकतम पावर और 98.5 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। दोनों सीएनजी एसयूवी मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती हैं। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी की फ्यूल इकॉनमी 28.51 किमी/किलोग्राम है, जबकि टाटा पंच सीएनजी का दावा है कि ये एक लीटर सीएनजी में 26.99 किमी चल सकती है।

    स्पेसिफिकेशन

    Maruti Suzuki Fronx CNG में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, कीलेस एंट्री, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, ईएसपी, हिल-होल्ड असिस्ट के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। वहीं, टाटा पंच सीएनजी में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलता है, लेकिन ये अपनी उपकरण सूची में रेन सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील भी जोड़ता है।

    इसके अलावा, टाटा पंच सीएनजी वॉइस-असिस्टेड सनरूफ के साथ भी आती है - जो कि फ्रोंक्स में पूरी तरह से गायब है। ऑफर में सुरक्षा तकनीक में डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक स्वे कंट्रोल, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल शामिल हैं। पंच सीएनजी में सीएनजी किट के लिए डुअल-सिलेंडर सेटअप भी मिलता है, जिससे 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।

    कीमत

    मारुति सुजुकी फ्रोंक्स सीएनजी केवल दो वेरिएंट, यानी सिग्मा और डेल्टा में उपलब्ध है। इनकी कीमतें क्रमशः 8.41 लाख रुपये और 9.28 लाख रुपये हैं। वहीं, टाटा पंच सीएनजी एक अधिक विस्तृत रेंज प्रदान करता है, जिसमें प्योर वेरिएंट के लिए कीमतें 7.10 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो एक्म्प्लिश्ड डैजल एस के लिए 9.68 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती हैं।