Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    TATA की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, कीमत 6 लाख रुपये से शुरु

    इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ रूफ रेल्स ऑटोमैटिक हेडलैम्प शार्क फिन एंटीना दिया गया हैं। हालांकि क्रिएटिव वेरिएंट में अब सनरूफ पैक और फ्लैगशिप पैक के दो नए ट्रिम्स जोड़े गए हैं। इस एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है।एसयूवी में सिंगल इंजन में दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है।

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediUpdated: Wed, 09 Aug 2023 08:07 AM (IST)
    Hero Image
    TATA की सबसे सस्ती सनरूफ वाली कार, कीमत 6 लाख रुपये से शुरु

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में टाटा सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। टाटा मोटर्स ने पंच सीएनजी को 4 अगस्त 2023 को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया है। आपको बता दें, नई पंच सीएनजी सबसे सस्ती सनरूफ वाली एसयूवी बन गई है। वाहन निर्माता कंपनी ने भारत पंच एसयूवी के वेरिएंट लिस्ट को अपडेट कर दिया है। पंच में कुल तीन वेरिएंट्स शामिल है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में अकमप्लिश्ड सनरूफ पैक, क्रिएटिव सनरूफ पैक और क्रिएटिव फ्लैगशिप के तीन ट्रिम्स शामिल है। एसयूवी में सिंगल इंजन में दो फ्यूल ऑप्शन के साथ आती है। इस एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch CNG इंजन

    टाटा पंच में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलता है। जिसे 5 स्पीड मैनुअल और एमटी यूनिट से  साथ जोड़ा गया है। इसके मोटर 84bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसे हाल के दिनों में ट्विन-सिलेंडर सीएनजी टेक्नोलॉजी के साथ लाया गया है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में अनवील किया गया था।

    Tata Punch CNG कीमत

    टाटा पंच के न्यू वेरिएंट की कीमत की बात करें तो पंच की कीमत 8.25 लाख रुपये है। टाटा पंच अकमप्लिश्ड डैजल S की कीमत 8.65 लाख रुपये है।  टाटा पंच क्रिएटिव DT S की कीमत 9.2 लाख रुपये है। वहीं इसके अलावा पंच क्रिएटिव फ्लैगशिप  DT की कीमत 9.5 लाख रुपये है।

    Tata Punch CNG फीचर्स

    इस कार में फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, रूफ रेल्स, ऑटोमैटिक हेडलैम्प, शार्क फिन एंटीना दिया गया हैं। हालांकि क्रिएटिव वेरिएंट में अब सनरूफ पैक और फ्लैगशिप पैक के दो नए ट्रिम्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा इन वेरिएंट में टाटा का IRA-कनेक्टेड टेलीमैटिक्स दिया गया है।