Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno: कीमत, इंजन और फीचर्स के मामले में कौन बेस्ट?

    Updated: Thu, 22 May 2025 07:56 PM (IST)

    2025 Tata Altroz Facelift भारत में लॉन्च हो गई है जिसमें नया स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स हैं। इसका मुकाबला Maruti Baleno से है। Altroz तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है जबकि Baleno दो इंजन विकल्पों में आती है। Altroz में 10.25-इंच टचस्क्रीन और 6 एयरबैग्स हैं जबकि Baleno में 9-इंच टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा है। दोनों कारों (Altroz Facelift vs Baleno) की कीमत और फीचर्स में अंतर है।

    Hero Image
    Tata Altroz Facelift vs Maruti Suzuki Baleno

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। 2025 Tata Altroz Facelift को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे नए स्टाइल, परफॉर्मेंस और मॉडर्न फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। भारत में इसका मुकाबला Maruti baleno के साथ देखने के लिए मिलेगा। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों (Tata Altroz Facelift vs Maruti Baleno) के इंजन, फीचर्स, सेफ्टी, और कीमत की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि आपको लिए कौन बेस्ट रहने वाली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. कीमत

    1. 2025 Tata Altroz Facelift को भारत में 6.98 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये है।
    2. Maruti Baleno को भारत में 6.70 लाख रुपये से लेकर 9.92 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच ऑफर किया जाता है।

    2. इंजन और परफॉर्मेंस

    1. Tata Altroz Facelift को तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जो 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल+CNG और 1.5-लीटर डीजल इंज है। इसका 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड MT, 5-स्पीड AMT, और 6-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा। 1.2-लीटर पेट्रोल+CNG इंजन ऑप्शन 73.5 PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 90 PS की पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को भी 5-स्पीड MT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
    2. Maruti Suzuki Baleno को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर CNG इंजन के साथ पेश किया जाता है। इसका 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 88.5 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। इसके 1.2-लीटर CNG इंजन 76.4 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है।

    3. फीचर्स

    1. Tata Altroz Facelift में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, Android Auto और Apple CarPlay, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, अपडेटेड क्लाइमेट कंट्रोल इंटरफेस, रियर AC वेंट्स, क्रूज कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।
    2. Maruti Baleno में 9-इंच कैपेसिटिव टचस्क्रीन, Apple CarPlay और Android Auto सपोर्ट, वॉयस असिस्टेंट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    4. सेफ्टी फीचर्स

    1. Tata Altroz Facelift में 6 एयरबैग्स, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, फॉग लैंप्स, 360-डिग्री कैमरा, और SOS कॉल फंक्शन जैसी शुविधाएं दी गई है।
    2. Maruti Baleno में 6 एयरबैग्स, ESP, ABS, हिल होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2025 Tata Altroz Facelift भारत में लॉन्च, जानिए किस वेरिएंट की कितनी है कीमत

    comedy show banner
    comedy show banner