Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz CNG के माइलेज का हुआ खुलासा, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 11 Aug 2023 03:07 PM (IST)

    Tata Altroz CNG 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है।अल्ट्रोज सीएनजी के अलावा वाहन निर्माता कंपनी के लाइनअप में तीन अन्य मॉडल सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। आपको बता दें अल्ट्रोज सीएनजी में सनरूफ मिलता है। इस कार का लुक काफी दमदार है। इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बढ़िया है। इसमें आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं।

    Hero Image
    Tata Altroz CNG के माइलेज का हुई खुलासा, कीमत 7.55 लाख रुपये से शुरू

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क।  भारतीय बाजार में कुछ महीने पहले , टाटा मोटर्स ने 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर अल्ट्रोज सीएनजी को लॉन्च किया था। अब वाहन निर्माता कंपनी ये खुलासा किया है कि सीएनजी अल्ट्रोज का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज 26.2 किमी/किलोग्राम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Altroz CNG इंजन

    Tata Altroz CNG 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन से लैस है। सीएनजी में इसका मोटर 72bhp और 103Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच -स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Tata Altroz CNG वेरिएंट  

    आपको बता दें, इस कार के सीएनजी वेरिएंट में XE, XM+, XM+ (S), XZ, XZ+ (S), और XZ+ O (S) में उपलब्ध है। इसके अलावा, अल्ट्रोज सीएनजी में इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का लाभ मिलता है।

    Tata Altroz CNG

    अल्ट्रोज सीएनजी के अलावा, वाहन निर्माता कंपनी के लाइनअप में तीन अन्य मॉडल सीएनजी वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इनमें  टियागो सीएनजी, टिगोर सीएनजी और पंच सीएनजी शामिल हैं। सभी मॉडल ब्रांड की ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस हैं।

    Tata Altroz CNG  सनरुफ से लैस

    आपको बता दें, अल्ट्रोज सीएनजी में सनरूफ मिलता है। इस कार का लुक काफी दमदार है। इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी बढ़िया है। इसमें आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं , जिसके कारण प्रीमियम फील आएगा। इस कार को लंबी ड्राइव को ध्यान में रखकर क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है। इस तकनीक में आपको  एक्सीलेटर पर लगातार अपना पैर  रखे बिना कार चलाने की सुविधा देती है। यह फीचर थकान को कम करने में काम आता है।

    सीधा सीएनजी मोड में स्टार्ट कर सकते हैं

    वहीं आप इस कार को सीधा सीएनजी मोड में स्टार्ट कर सकते हैं। इस कार में स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल मोड को ऑन करना पड़ता है। अगर आपकी कार में जरा सा भी पेट्रोल नहीं है, फिर भी आप अपनी सीएनजी कार को स्टार्ट कर सकते हैं।