Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने खूब बिकीं Suzuki की मोटरसाइकिलें, लगभग 50 फीसद की ग्रोथ हासिल

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sun, 02 Apr 2023 06:14 PM (IST)

    कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल बिक्री 24.3 प्रतिशत बढ़कर 938371 इकाई हो गई जो कि 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 754938 इकाई थी। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    पिछले महीने खूब बिकीं सुजुकी की मोटरसाइकिलें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Suzuki के लिए मार्च का महीना बेहद खास रहा है। क्योंकि कंपनी ने पिछले महीने 97,584 यूनिट्स वाहनों को बेचने में कामयाब रही, जो साल 2022 की इसी समय अवधि से 49 फीसद अधिक है। कंपनी ने घरेलू बाजार में 73,069 इकाइयां बेचीं और पिछले महीने में 24,515 इकाइयों का निर्यात किया। बता दें सुजुकी मोटरसाइकिल ने मार्च 2022 में कुल 65,495 वाहन बेचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी का बयान

    कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल बिक्री 24.3 प्रतिशत बढ़कर 9,38,371 इकाई हो गई, जो कि 31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में 754,938 इकाई थी।

    सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में बिक्री, विपणन और बिक्री के बाद के कार्यकारी उपाध्यक्ष देवाशीष हांडा ने कहा कि सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया मार्च में 97,584 इकाइयों की हाई मंथली बिक्री बिक्री की। मार्च 2022 की तुलना में यह साल-दर-साल 49 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। वित्तीय वर्ष 2023 के लिए कंपनी ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 24.3 प्रतिशत की दो अंकों की बिक्री वृद्धि दर्ज की।

    कंपनी ने कहा कि पिछला वित्त वर्ष उसके लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष था क्योंकि कंपनी ने वी-स्ट्रॉम एसएक्स के लॉन्च के साथ 250-सीसी एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में प्रवेश किया था।

    Suzuki V-strom Bike

    पिछले साल सुजुकी मोटरसाइकिल ने वी-स्ट्रॉम एसएक्स को लॉन्च किया था, जिसको देश में काफी प्यार मिला है। इस बाइक के सहारे कंपनी एडवेंचर स्पोर्ट्स सेगमेंट में धाकड़ एंट्री मारी थी। 

    Suzuki V-Strom SX की कीमत 2.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। मोटरबाइक 19 इंच के फ्रंट व्हील पर सेमी-नॉबी टायर के साथ आती है। Suzuki V-Strom SX में Suzuki Oil-Cooling System (SOCS) इंजन दिया जाता है, जो बेहतरीन पावर के लिए जानी जाती है। अपने लिस्ट में इस बाइक को भी विकल्प के तौर पर रख सकते है।

    comedy show banner
    comedy show banner