Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत में 4 और 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली सेडान गाड़ियां, VW Virtus से लेकर मारुति Ciaz तक

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 03:21 PM (IST)

    आज हम आपके लिए 4 और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस सेडान गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।Honda City को सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। सुरक्षा के लिए 44.83 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 22.82 नंबर मिले है। इसे सिंगल -1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है। सेडान में होंडा सेंस एडीएएस सुरक्षा तकनीक भी मिलती है।

    Hero Image
    भारत में 4 और 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग वाली सेडान गाड़ियां

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार गाड़ियां मौजूद है । अगर आप अपने लिए एक नई सेडान कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए 4 और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस सेडान गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volkswagen Virtus

    हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर वोक्सवैगन वर्टस है। वर्टस में कई सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इसे सेफ्टी के लिए 34 में से 29.71 नंबर चाइल्ड सेफ्टी के लिए 49 में से 42 नंबर मिले है। GNCAP के अनुसार इस सेडान को 5-स्टार रेटिंग मिली है। VW Virtus को दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं - एक 1.5-लीटर मी टीएसआई टर्बो पेट्रोल और एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन। दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प मिलते हैंm

    Skoda Slavia

    लिस्ट नई दूसरे नंबर पर ये सेडान है। स्लाविया और वर्टस एक ही प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं और इन दोनों को समान सुरक्षा रेटिंग मिलती है। GNCAP.स्कोडा स्लाविया के अनुसार स्लाविया को भी 5-स्टार रेटिंग मिली है। इसमें दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं।  एक 1.5-लीटर टीएसआई टर्बो पेट्रोल और एक 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन। दोनों इंजनों में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलते हैं।

    Honda City

    लिस्ट में तीसरे नंबर पर होंडा सिटी 5वीं पीढ़ी है। इसे सेफ्टी में 5 स्टार रेटिंग मिली है। सुरक्षा के लिए 44.83 और चाइल्ड सेफ्टी के लिए 22.82 नंबर मिले है। इसे सिंगल - 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक के साथ पेश किया गया है। सेडान में होंडा सेंस एडीएएस सुरक्षा तकनीक भी मिलती है। 

    Maruti Suzuki Ciaz

    लिस्ट में अगली सेडान मारुति सुजुकी सियाज है। इसे  4-स्टार रेटिंग मिली है।  सियाज को सेफ्टी के लिए 16.00 में से 14.56 नंबर मिले हैं। सियाज 1.5-लीटर NA पेट्रोल इंजन से लैस है।   जिसे 5-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। सियाज की कीमत 9.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

    Honda Amaze

    लिस्ट में कॉम्पैक्ट सेडान होंडा अमेज है। GNCAP के अनुसार अमेज है। इसे सेफ्टी के लिए 14.08 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 8.16 नंबर मिले है। होंडा अमेज 1.2-लीटर एनए पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जिसे 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।